Coronavirus In Jharkhand : जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना के कहर के बीच संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं. हालांकि रिकवरी रेट धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. जमशेदपुर में एक 75 साल की बुजुर्ग महिला ने कोरोना को मात दी है. उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. एक डीएसपी भी स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.
जुलाई से अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि होने के कारण जिले का रिकवरी रेट कम होकर 40.43 पर आ गया है. जून के प्रारंभ में जिले का रिकवरी रेट लगभग पचास पर पहुंच गया था और जिला प्रशासन द्वारा इसके और बढ़ने की उम्मीद जतायी गयी थी, लेकिन जुलाई और उसके बाद लगातार मरीजों की संख्या में वृद्धि होने व उसकी तुलना में कम मरीजों के स्वस्थ होकर घर लौटने के कारण जिले का रिकवरी रेट कम होकर 40.43 प्रतिशत पर पहुंच गया.
नौ अगस्त तक 46,206 सैंपल जांच के लिए लिये जा चुके हैं, जिसमें से 39,146 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. जिले के लिए यह बात सुखद रही कि रविवार को स्वस्थ होकर घर लौटने वाले 60 लोगों में छोटा गोविंदपुर की 75 साल की एक वृद्धा भी शामिल है. 30 जुलाई को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी और साकची स्थित एक होटल में उन्हें पेड आइसोलेशन में रखा गया था. महिला के स्वस्थ होने पर रविवार को उन्हें छुट्टी मिल गयी.
कोरोना पॉजिटिव मृत नौ लोगों के शवों का सोमवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया. इसमें सात को भुइयांडीह बर्निंग घाट पर परिवार वालों की उपस्थिति में मुखाग्नि दी गयी, जबकि दो अन्य शव में एक को साकची कब्रिस्तान और एक को जुगसलाई कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया. रविवार देर रात व सोमवार सुबह तक कोरोना पॉजिटिव से मरे लोगों का शव शामिल था. सुरक्षा की दृष्टि से इस दौरान पुलिस बल, क्यूआरटी, स्थानीय थाना, जेएनएसी व जुगसलाई नगरपालिका के पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट उपस्थित थे.
पिछले दिनों पॉजिटिव पाये गये शहर के एक डीएसपी एवं उनके एक स्टाफ को संक्रमण मुक्त होने पर रविवार को छुट्टी मिल गयी. डीएसपी और उनके स्टाफ की रिपोर्ट 25 जुलाई को पॉजिटिव आयी थी जिसके बाद से दोनों का इलाज चल रहा था. स्वस्थ होने पर रविवार को दोनों को छुट्टी मिल गयी.
अब लोग पांच-छह दिनों में स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं. टेल्को कोरेंटिन सेंटर में रह रहे 23 साल के युवक की 5 अगस्त को एक निजी लैब से रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी, जिसके बाद डीलर्स हॉस्टल में रख कर उसका इलाज चल रहा था. स्वस्थ होने पर युवक को 9 अगस्त को छुट्टी मिल गयी. इसी तरह गोलमुरी मस्जिद रोड की 68 वर्षीय महिला की रिपोर्ट तीन अगस्त को पॉजिटिव आयी थी और 9 अगस्त को उसे छुट्टी मिल गयी.
Posted By : Guru Swarup Mishra