25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निकायों में संविदा पर बहाल कर्मियों ने निकाला मशाल जुलूस

राज्य के नगर निकायों में संविदा पर बहाल लेखापाल व कंप्यूटर ऑपरेटरों ने अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर शुक्रवार को जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय के समीप से मशाल जुलूस निकाल स्थायीकरण की मांग की.

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

राज्य के नगर निकायों में संविदा पर बहाल लेखापाल व कंप्यूटर ऑपरेटरों ने अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर शुक्रवार को जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय के समीप से मशाल जुलूस निकाला. झारखंड लोकल बॉडी एम्प्लाई फेडरेशन के बैनर तले मशाल जुलूस में मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद, कपाली नगर परिषद और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में कार्यरत लेखापाल, कंप्यूटर ऑपरेटर, सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर शामिल हुए.

कर्मचारियों का कहना है कि राज्य के विभिन्न नगर निकायों में संविदा के आधार पर कार्यरत लेखापाल व कंप्यूटर ऑपरेटरों के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी ) द्वारा नियमित भर्ती के लिए आवेदन मांगा गया है, जबकि राज्य के नगर निकायों में वर्षों से संविदा के आधार पर लेखापाल व कंप्यूटर ऑपरेटरों की अनदेखी की जा रही है. इस भर्ती से जहां एक ओर युवाओं को रोजगार मिलेगा, वहीं दूसरी ओर वर्षों से संविदा पर कार्यरत कर्मी बेरोजगार हो जायेंगे. कर्मचारियों की मांग है कि वर्षों से कार्यरत संविदा कर्मियों को पहले उक्त पदों पर समायोजन किया जाये. इसके बाद रिक्त पदों पर नियुक्ति की कार्रवाई की जाये. राज्य स्तर पर संविदा पर नगर निकायों में बहाल कर्मचारी अपनी मांगों के समर्थन में आगामी छह अगस्त तक धरना-प्रदर्शन करेंगे, जबकि 12 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास के समक्ष राज्यस्तरीय प्रदर्शन की तैयारी में है. मांगें पूरी नहीं होने पर कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें