24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर में बीच सड़क पर भिड़े दो बैल, डेढ़ घंटे तक चली बुल फाइटिंग, कई लोग घायल

जमशेदपुर शहर के भुइयाडीह पुलिया के पास दो बैल आपस में भिड़ गए. दोनों बैलों के बीच करीब डेढ़ घंटे तक बुल फाइटिंग चली. इस बीच कई बाइक सवार भी घायल हुए.

जमशेदपुर, श्यानचंद्र : जमशेदपुर के भुइयाडीह पुलिया के पास करीब डेढ़ घंटे बुल फाइटिंग चली. इस बीच पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था संभाले रखी. बुल फाइट के दौरान सड़क से गुजरने वाले कई बाइक सवार दुर्घटना के शिकार हुए. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल जाना पड़ा. बुल फाइट के कारण राहगीर भी परेशान रहे. घटना की सूचना पाकर सीतारामडेरा की पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क से गुजरने वाली क्रेन के जरिए दोनों बैलों की लड़ाई को छुड़वाई. फिर दोनों बैलों के एक दूसरे से दूर भगाया. घटना सोमवार सुबह करीब 9:00 बजे की है, जब भुइयाडीह पुलिया के पास मुख्य सड़क पर दो बैल आपस में भिड़ गए. बैलों की लड़ाई के कारण ट्रैफिक व्यवस्था थोड़ी देर के लिए बाधित हुई, हालांकि पुलिस ने स्थिति संभाल ली. बैलों की लड़ाई छुड़वाने के बाद बाद सड़क पर आवागमन का शुरू कराया गया.

Undefined
जमशेदपुर में बीच सड़क पर भिड़े दो बैल, डेढ़ घंटे तक चली बुल फाइटिंग, कई लोग घायल 2

यहां आए दिन होती है ऐसी घटनाएं, क्योंकि…

जमशेदपुर के भुइयाडीह इलाके के लोगों का कहना है कि पुलिया के पास दर्जनों आवारा गाय और बैल होते हैं, जो वहां चरने के लिए आते हैं. इस कारण आये दिन भुइयाडीह सड़क पर इस तरह की घटनाएं होते रहती है. इन घटनाओं से राहगीर भी परेशान रहते हैं. इसके अलवा सड़क दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहता है. इतना ही नहीं, लोगों को डर है कि बुल फाइट के बीच किसी आम आदमी की जान को भी खतरा हो सकता है.

Also Read: झारखंड : आज से खुंटव उत्सव का आगाज, होती है बुल फाइटिंग, यहां देख सकते हैं लाइव मैच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें