पकड़ाये दोनों युवक भोजपुर के बिहियां के रहने वाले हैं
Advertisement
नकली सोने की चेन बेचते बिहार के दो ठग धराये बिष्टुपुर
पकड़ाये दोनों युवक भोजपुर के बिहियां के रहने वाले हैं दोनों के पास से पुलिस ने नकली सोने की चेन बरामद किया जमशेदपुर : बिष्टूपुर लाइट सिग्नल के पास केशव जी छगनलाल ज्वेलर्स में नकली सोने की चेन बेचने पहुंचे दो लोगों को दुकानदार ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ाये दोनों युवक […]
दोनों के पास से पुलिस ने नकली सोने की चेन बरामद किया
जमशेदपुर : बिष्टूपुर लाइट सिग्नल के पास केशव जी छगनलाल ज्वेलर्स में नकली सोने की चेन बेचने पहुंचे दो लोगों को दुकानदार ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ाये दोनों युवक का नाम सूर्यदेव प्रताप सिंह और प्रमोद सिंह है तथा दोनों बिहार भोजपुर के बिहियां गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों के पास से सोने की नकली चेन, जिसे बेचने के लिए दुकान पर गये थे, को बरामद कर लिया है. घटना रविवार दोपहर की है.
इस संबंध में बिष्टुपुर थाना में उत्तम बागड़िया के बयान पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस को पूछताछ में सूर्यदेव प्रताप सिंह ने बताया कि 31 मई को उसके चचेरा भाई प्रिंस कुमार सिंह उक्त ज्वेलर्स दुकान पर नकली सोने की चेन 65 हजार रुपये में बेचकर गया था. पुलिस के मुताबिक पिछले कई वर्ष वे यह धंधा कर रहे हैं.
प्रिंस से मिलता था सूर्यदेव प्रताप का चेहरा. जानकारी के मुताबिक प्रिंस नकली चेन बेचकर 65 हजार रुपये दुकान को ठगकर गया था. इसकी तस्वीर दुकान के सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई थी. 4 जून को सूर्यदेव प्रताप सिंह अपने एक साथी के साथ उसी दुकान पर चेन बेचने को पहुंचा. दुकानदार ने प्रिंस द्वारा दी गयी और रविवार को सूर्यदेव प्रताप सिंह द्वारा दी गयी चेन एक जैसी देखी और संदेह के घेरे में लेते हुए चेन गलाने के बाद रुपये देने की बात पर दुकानदार अड़ गये. इस पर सूर्यदेव प्रताप सिंह ने चेन गलाने नहीं दी और फिर चेन लेकर दूसरी दुकान में चला गया. इधर, दुकानदार ने सीसीटीवी कैमरा में प्रिंस और सूर्यदेव की तसवीर एक जैसी देखी और ज्वेलर्स संघ के ग्रुप में मैसेज फॉरवर्ड कर दिया. इसको लेकर सभी दुकानदार सचेत हो गये. तब तक सूचना पाकर पुलिस पहुंच गयी और दोनों को पकड़ लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement