एंडयू पेज 1 जुलाई 2017 से लेकर 31 दिसंबर 2017 तक एमडी के सलाहकार के तौर पर काम करेंगे और संजीव पॉल को काम की बारीकी बताने के बाद वापस लौटेंगे. संजीव पॉल वर्तमान में टाटा मेटालिक्स लिमिटेड के एमडी के तौर पर खड़गपुर में पदस्थापित हैं. एक जुलाई से वे पदभार संभालेंगे.
उनके अधीन ही चीफ सेफ्टी विलास एन गायकवाड, चीफ इनवायरमेंट श्रीकांत कुमार पति, चीफ काॅरपोरेट सस्टेनेबिलिटी मधुलिका शर्मा, प्लांट मेडिकल ऑफिसर डॉ अब्दुल मल्लिक, चीफ सेफ्टी टाटा स्टील कलिंगानगर विभूदत्ता मोहंती भी रिपोर्ट करेंगे. संजीव पॉल ने 1986 में टाटा स्टील में बीएससी इंजीनियरिंग करने के बाद योगदान दिया.2003 में जुस्को का पहला एमडी बनाया गया. 2010 में वीपी काॅरपोरेट सर्विसेज के तौर पर काम किया. 2013 में टाटा स्टील मेटालिक्स के एमडी बनाये गये.