30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा पिगमेंट यूनियन : 13 में से 11 कमेटी मेंबरों ने अरविंद पांडेय को माना अपना नेता, राकेश्वर का किला ढहा, अरविंद की इंट्री

जमशेदपुर ; टाटा पिगमेंट वर्कर्स यूनियन के चुनाव में शुक्रवार को भारी उलटफेर हो गया. इंटक के राष्ट्रीय स्तर के नेता राकेश्वर पांडेय को इस चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा. भारी विरोध के बीच कमेटी मेंबरों ने टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष व यूथ इंटक के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरविंद पांडेय को सर्वसम्मति […]

जमशेदपुर ; टाटा पिगमेंट वर्कर्स यूनियन के चुनाव में शुक्रवार को भारी उलटफेर हो गया. इंटक के राष्ट्रीय स्तर के नेता राकेश्वर पांडेय को इस चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा. भारी विरोध के बीच कमेटी मेंबरों ने टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष व यूथ इंटक के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरविंद पांडेय को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिया और उनका को-ऑप्शन कर लिया. 13 कमेटी मेंबरों में से 11 ने अरविंद पांडेय को चुना. हालांकि इस दौरान जमकर हंगामा हुआ.हंगामा के बाद चुनाव पदाधिकारी संजीव श्रीवास्तव और सहायक चुनाव पदाधिकारी परविंदर सिंह बाहर निकल गये. इन लोगों ने पदाधिकारियों का चुनाव नहीं कराया और उपश्रमायुक्त से बात कर चुनाव को टाल दिया. हालांकि, सारे कमेटी मेंबरों ने अरविंद पांडेय को ही कंपनी में बुलाया और माला पहनाकर उनका स्वागत किया घोषणा कर दी है कि वे राकेश्वर पांडेय को अध्यक्ष बनाना नहीं चाहते हैं. उन लोगों ने लिखकर दे दिया कि वे अरविंद पांडेय का ही को-ऑप्शन कर रहे हैं.
अभी को-ऑप्शन पर श्रम विभाग फैसला लेगा : परविंदर सिंह
सहायक चुनाव पदाधिकारी परविंदर सिंह ने कहा कि अभी को-ऑप्शन पर उपश्रमायुक्त ने संविधान की कॉपी मंगायी है. इसके आधार पर ही उपश्रमायुक्त फैसला लेंगे कि को-ऑप्शन होगा या नहीं. अगर होगा तो कैसे. इसको लेकर अभी इंतजार करना होगा. वैसे चुनाव पदाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर दिया था.
राकेश्वर को अपने चेले से ही मिली मात. टाटा पिगमेंट वर्कर्स यूनियन शहर के ट्रेड यूनियन की राजनीति में टर्निंग प्वाइंट के रूप में जाना जायेगा. अरविंद पांडेय को राकेश्वर पांडेय का ही शिष्य माना जाता रहा है. गुरु के तौर पर राकेश्वर पांडेय ने ही अरविंद पांडेय को यूथ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर पदस्थापन किया गया था. नितेश की रणनीति सफल रही : अरविंद पांडेय के अध्यक्ष बनने में यूथ इंटक के जिला अध्यक्ष नितेश राज ने अहम भूमिका निभायी. उनके नेतृत्व में ही कमेटी मेंबर एकजुट हुए. अरविंद का समर्थन जुटा और टाटा वर्कर्स यूनियन से भी उनको समर्थन मिला. उपाध्यक्ष भगवान सिंह भी वहां आकर उनका हौसला बढ़ा रहे थे. यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू और उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा ने भी उनको बधाई दी . आर रवि को मुख्य संरक्षक बनायेंगे कमेटी मेंबर : टाटा पिगमेंट के कमेटी मेंबरों ने फैसला लिया है कि वे लोग टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद को मुख्य संरक्षक बनायेंगे. वे लोग शनिवार को अध्यक्ष से मुलाकात कर अपनी बातों को रख देंगे.
अरविंद को ही सारे लोगों ने नेता माना : पर्यवेक्षक
श्रम विभाग से नियुक्त पर्यवेक्षक दिगंबर महतो ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि अरविंद पांडेय को सारे लोगों ने अपना नेता मान लिया है. चुनाव पदाधिकारी द्वारा नियम के खिलाफ काम किया जा रहा था कि अचानक से विरोध किया क्योंकि यह कोशिश की जा रही थी कि जनमत के खिलाफ काम किया जाये, जिसका विरोध किया गया और हर हाल में अरविंद पांडेय को ही नेता मान लिया.
राकेश्वर का आशीर्वाद लें अरविंद : विजय खां. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और इंटक के राष्ट्रीय संगठन सचिव विजय खां ने कहा है कि राकेश्वर पांडेय ने ही अरविंद पांडेय की पहचान दिलायी है. अगर अरविंद पांडेय को यूथ इंटक का प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनाया गया होता, तो आज वह यह स्थिति में नहीं होते. इस कारण राकेश्वर पांडेय जैसे वरिष्ठ मजदूर नेता को हर हाल में उनको आशीर्वाद लेना चाहिए.
मजदूर हित में काम करेंगे : मजदूरों ने जिस उम्मीद से हमें स्वीकारा है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. मजदूरों के हितों की रक्षा की पूरी कोशिश करेंगे.
-अरविंद पांडेय, नवनियुक्त अध्यक्ष, टाटा पिगमेंट वर्कर्स यूनियन
अपेक्षा के विपरीत रिजल्ट
यह सोचा नहीं था कि इंटक की ही यूनियन के लोग दूसरी यूनियन में हस्तक्षेप कर अपने ही नेता को हटाने में लग जायेंगे. यह इंटक की परिपाटी के विरुद्ध है.
-राकेश्वर पांडेय, मजदूर नेता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें