जमशेदपुर: टेल्को बारीनगर की धुआं कॉलोनी में करंट लगने से महिला मजदूर सुमित्रा हेंब्रम की मौत हो गयी. सुमित्रा को बचाने गयी सास रुक्मिणी और देवर ज्ञान सोरेन भी जख्मी हो गये. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना बीती रात आठ बजे की है. करंट से बेहोश सुमित्रा को टीएमएच ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
परिवार के लोग शव लेकर घर चले आये और मंगलवार की सुबह अंतिम संस्कार कर दिया. घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गयी. इधर, सूचना पाकर सुबह झामुमो नेता रामदास सोरेन, युवा कांग्रेस के परितोष सिंह, आमिर साहिल, सुल्तान खान, संजीव रंजन, नसर इमाम आदि पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली.
कपड़ा सुखाने के दौरान करंट की चपेट में आयी
सुमित्रा के घर के आंगन में पेड़ से जीआइ तार को घर की छत पर लगे एसबेस्टस के वोल्ट से बांधा गया था. कुछ दिन पूर्व ही बिजली का काम हुआ था, जिसमें बिजली का तार एसबेस्टस के पाइप से सटाकर ले जाया गया था. आशंका है कि कहीं तार खुला रहने के कारण करंट पाइप से होता हुआ तार में दौड़ रहा था. बीती रात सुमित्रा जब तार पर कपड़ा डालने गयी तो करंट की चपेट में आ गयी. शोर मचाने पर सास और देवर पहुंचे तथा सुमित्रा को बचाने की कोशिश की तो उन्हें भी करंट का झटका लगा और कुछ देर बाद तीनों जमीन पर गिर पड़े. तीनों को स्थानीय लोग अस्पताल ले गये, जहां सुमित्रा को मृत घोषित कर दिया गया. सुमित्रा के तीन बच्चे हैं.