टाटा वर्कर्स यूनियन. उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा
Advertisement
17 जून को मतदान, शाम तक आ जायेगा परिणाम
टाटा वर्कर्स यूनियन. उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के 11 सीट के लिए उपचुनाव 17 जून को होगा. चुनाव प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू होगी जो दोपहर 3 बजे तक चलेगी. चुनाव पदाधिकारी एसके सिंह ने सहयोगियों से विचार-विमर्श के बाद उपचुनाव कार्यक्रम शनिवार को घोषित किया. शुक्रवार को चुनाव […]
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के 11 सीट के लिए उपचुनाव 17 जून को होगा. चुनाव प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू होगी जो दोपहर 3 बजे तक चलेगी. चुनाव पदाधिकारी एसके सिंह ने सहयोगियों से विचार-विमर्श के बाद उपचुनाव कार्यक्रम शनिवार को घोषित किया. शुक्रवार को चुनाव की अधिसूचना जारी की गयी थी.
मतदान स्थल की घोषणा 9 जून को की जायेगी. मतदान कहां-कहां होंगे यह अभी तय नहीं हुआ है. मतदान एक ही जगह पर होंगे या सभी 11 विभागों में मतदान केंद्र बनाया जायेगा यह 9 जून को ही तय होगा. अन्य सभी कार्यक्रम टाटा वर्कर्स यूनियन परिसर में होंगे. उसी दिन शाम 4 बजे से मतों की गिनती टाटा वर्कर्स यूनियन परिसर में ही होगी. परिणाम की घोषणा के बाद विजय प्रत्याशियों को उसी दिन प्रमाण पत्र दिया जायेगा.
सदस्यों के आग्रह पर बढ़ायी गयी चुनाव की तिथि : यूनियन के कुछ कमेटी मेंबरों ने चुनाव संचालन समिति को ज्ञापन सौंप उप चुनाव 15 जून के बाद कराने का आवेदन दिया था. ज्यादातर कर्मचारी के बच्चे गरमी छुट्टी में शहर से बाहर गये हुए है. 11 जून के बाद ज्यादातर स्कूल खुल रहे हैं. जिसके बाद चुनाव 17 जून तक कराने का निर्णय लिया गया. जिसके कारण 23 दिवसीय लंबा चुनाव कार्यक्रम तय किया गया.
सोमवार को मिलेगी एमओआर की सूची : चुनाव संचालन समिति को एमओआर की सूची प्रबंधन से सोमवार को मिलेगी. शनिवार को सूची नहीं मिल सकी. रिक्त पदों पर कहां कितने कर्मचारी कार्यरत्त हैं इस पर चुनाव संचालन समिति ने पिछले दिनों प्रबंधन को एमओआर की सूची मांगी थी.
चुनाव कार्यक्रम (एक नजर में)
29 मई : निर्वाचन क्षेत्र पर दावा-आपत्ति ( सुबह 9 बजे से 11 बजे तक)
निर्वाचन क्षेत्र का प्रकाशन (शाम 6 बजे)
31 मई : मतदाता सूची का प्रकाशन (शाम 5:30 बजे)
1 जून : मतदाता सूची पर दावा-आपत्ति ( सुबह 9 बजे से 12 बजे तक)
3 जून : मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन (शाम 5:30 बजे)
5 जून : नामाकंन पत्र का वितरण (सुबह 10 बजे से 12 बजे)
(दोपहर 3:30 से शाम 5:30 तक)
6 जून : नामांकन पत्र होंगे जमा (सुबह 10 बजे से 12 बजे )
(दोपहर 3:30 से 5:30 बजे)
8 जून : प्रत्याशी सूची का प्रकाशन (शाम 5 बजे)
9 जून : प्रत्याशियों से विचार- विमर्श (10 बजे से 11:30 बजे)
10 जून : नामांकन जांच और सूची प्रकाशन (शाम 5:30 बजे)
12 जून : नामांकन पत्र की वापसी (10 बजे से दोपहर 12 बजे तक)
13 जून : प्रत्याशी सूची का अंतिम प्रकाशन (शाम 5 बजे)
14 जून : चुनाव चिह्न का आवंटन (सुबह 9 बजे से 11 बजे तक)
15 जून : कर्मचारियों का प्रशिक्षण (सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे)
17 जून : मतदान (सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक)
17 जून : मतो की गिनती (शाम 4 बजे से समाप्ति तक एवं विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरण)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement