15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुस्को एरिया में आज सिर्फ एक टाइम पानी

जमशेदपुर: पाइप लाइन में काम होने के कारण 20 मार्च को टाटानगर वाटर टावर, सिदगोड़ा वाटर टावर और साकची वाटर टावर से जिन इलाकों में जलापूर्ति होती है, वहां शाम का पानी बाधित रहेगा. सिर्फ एक टाइम ही जलापूर्ति की जायेगी. सुबह दस बजे से रात आठ बजे तक चूंकि काम चलेगा, इस कारण यह […]

जमशेदपुर: पाइप लाइन में काम होने के कारण 20 मार्च को टाटानगर वाटर टावर, सिदगोड़ा वाटर टावर और साकची वाटर टावर से जिन इलाकों में जलापूर्ति होती है, वहां शाम का पानी बाधित रहेगा. सिर्फ एक टाइम ही जलापूर्ति की जायेगी. सुबह दस बजे से रात आठ बजे तक चूंकि काम चलेगा, इस कारण यह परिस्थिति उत्पन्न हुई है.

यहां बाधित रहेगी जलापूर्ति
टाटानगर व बर्मामाइंस पानी टंकी क्षेत्र : सीतारामडेरा, गोलमुरी, टुइलाडुंगरी, रामदेव बगान, विजय नगर, टाटा लाइन, देबुन बगान, गाढ़ाबासा, इस्ट प्लांट बस्ती, नामदा बस्ती, इंकैब कॉलोनी, नीलडीह एरिया, तार कंपनी एरिया, ग्वाला बस्ती, न्यू बारीडीह, टय़ूब बारीडीह सेक्टर 1 व 3, बर्मामाइंस, मनीफीट एरिया, सिक्यूरिटी फ्लैट बर्मामाइंस और लक्ष्मीनगर व अन्य. सिदगोड़ा पानी टंकी क्षेत्र : बारीडीह, टय़ूब बारीडीह सेक्टर 2, सिदगोड़ा, विद्यापतिनगर, एग्रिको, भालुबासा, भुइयांडीह, ग्वाला बस्ती, कंजरवेंसी स्टाफ क्वार्टर व एग्रिको क्षेत्र

साकची पानी टंकी एरिया : एसएनपी एरिया, साकची बाजार, डोरी रोड, अरपत रोड, लुका रोड, काशीडीह क्षेत्र, सांगा रोड, बाराद्वारी फ्लैट, एल टाउन फ्लैट, सुवर्णरेखा फ्लैट

सेंट्रल वाटर टावर एरिया : बिष्टुपुर साउथ पार्क, गुरुद्वारा बस्ती, टीआरटाइम बिष्टुपुर, नार्दन टाउन एरिया, धातकीडीह, गरमनाला, सिक्यूरिटी फ्लैट, पाइपलाइन फ्लैट व अन्य. इन इलाकों में 24 घंटे जलापूर्ति नहीं होगी : केबुल टाउन, नेहरू नगर, टीचर्स कॉलोनी, सीएसक्यू भालुबासा, आनंदनगर, देवनगर, कैलाश नगर, केबुल बस्ती, आइजीडी टाटा स्टील वर्क्‍स, टय़ूब डिवीजन, टिमकेन कंपनी, ब्लूस्कोप, सीआरएम के अलावा विजया गार्डेन, चांपिया कॉलोनी, गंडक रोड, चेनाब रोड, देवनगर, टाटा स्ील वर्क्‍स, पावर हाउस 4, जुस्को कारपोरेट ऑफिस, पार्क इंक्लेव फ्लैट, बेल्डीह फ्लैट, गोल्फ व्यू फ्लैट, जुबिली ऑफिसर्स फ्लैट, जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, कीनन स्टेडियम, जुबिली पार्क, निको पार्क, कांवेंट स्कूल, कारपोरेट कम्यूनिकेशन ऑफिस, जेनरल ऑफिस, आइटीएस बिल्डिंग, टीएमएच व टाटा स्टील वर्क्‍स व अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें