यूसिल. अधिकारियों के लिये खुशखबरी, बेसिक का 43 फीसदी मिलेगा पर्क्स
Advertisement
खाते में आज आयेगी राशि !
यूसिल. अधिकारियों के लिये खुशखबरी, बेसिक का 43 फीसदी मिलेगा पर्क्स पांच महीने का बकाया 21 से 23 फीसदी राशि भेजे जाने की तैयारी जमशेदपुर : यूसिल (यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड) के अधिकारियों के लिए खुशखबरी है. अधिकारियों को उनके बकाया पर्क्स की राशि शुक्रवार को मिल जाने की संभावना है. गौरतलब है कि […]
पांच महीने का बकाया 21 से 23 फीसदी राशि भेजे जाने की तैयारी
जमशेदपुर : यूसिल (यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड) के अधिकारियों के लिए खुशखबरी है. अधिकारियों को उनके बकाया पर्क्स की राशि शुक्रवार को मिल जाने की संभावना है. गौरतलब है कि वर्ष 2007 में दूसरे पे रिवीजन कमिटी की अनुशंसा के आधार पर दिसंबर 2016 से लागू अधिकारियों के वेतन के बेसिक के 43 फीसदी पर्क्स में से अब तक 20-22 फीसदी ही खाते में जा रहा था.
लेकिन अब एक ओर जहां पांच महीने का 21-23 फीसदी बकाया पर्क्स की राशि भी अधिकारियों के खाते में जाने वाली है, वहीं अगले माह से अधिकारियों को नियमित तौर पर वेतन के साथ बेसिक का 43 फीसदी पर्क्स के रूप में मिलेगा. अधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह कदम कर्मियों को अगले माह से दिये जाने वाले नये वेतनमान को ध्यान में रखकर उठाया गया है.
पीएमओ ने दी है वेज रिवीजन की सशर्त अनुमति
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीएमओ के निर्देश पर डीएइ (डिपार्टमेंट ऑफ एटमिक एनर्जी) ने कर्मचारियों के नये वेज रिवीजन को लागू करने की सशर्त अनुमति दी है. यूसिल के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर को लिखे पत्र में डीएइ के उप सचिव (आइ एंड एम) एसबी बोस की ओर से कहा गया है कि कर्मचारियों के नये वेज रिवीजन को मंजूरी दी जाती है, बशर्ते कि डीपीइ (डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेज) के 2012 में जारी गाइडलाइन उल्लंघन ना हो. गौरतलब है कि इस गाइडलाइन में कहा गया है कि संबंधित पीएसयू को यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी हालत में कर्मचारियों का वेतनमान उस पीएसयू के अधिकारियों के वेतनमान से कन्फ्लिक्ट ना करे. इसी बिंदु के आधार पर कर्मचारियों का नया वेतनमान फंसा हुआ था. नरवा में माइंस के अंदर की गयी कर्मचारियों की हड़ताल और उसके बाद उसे मिले समर्थन के बाद यूसिल प्रबंधन इसका रास्ता निकालने में लगा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement