लोकल ट्रेवल एजेंसी के चक्कर में गंगटोक में फंसे जमशेदपुर के पर्यटक
Advertisement
ट्रेवल एजेंसी ने की ठगी, नहीं मिला होटल व घुमने का पैकेज
लोकल ट्रेवल एजेंसी के चक्कर में गंगटोक में फंसे जमशेदपुर के पर्यटक जमशेदपुर : भुइयांडीह जेपीनगर के नागेंद्र प्रसाद अपनी पत्नी, सास व बच्चे के साथ गंगटोक में लोकल ट्रेवल एजेंसी के चक्कर में फंस गये, जिसकी वजह से उन्हें सड़क किनारे परिवार के साथ रहना पड़ा. घटना को लेकर उन्होंने न्यू जलपाईगुड़ी के शोभा […]
जमशेदपुर : भुइयांडीह जेपीनगर के नागेंद्र प्रसाद अपनी पत्नी, सास व बच्चे के साथ गंगटोक में लोकल ट्रेवल एजेंसी के चक्कर में फंस गये, जिसकी वजह से उन्हें सड़क किनारे परिवार के साथ रहना पड़ा. घटना को लेकर उन्होंने न्यू जलपाईगुड़ी के शोभा टूर एंड ट्रेवल्स के खिलाफ गंगटोक थाना में ठगी का आरोप लगाते हुए लिखित आवेदन दिया है. नागेंद्र प्रसाद ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ 24 मई की सुबह करीब 6.30 बजे वह न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पहुंचे. स्टेशन से बाहर निकलते ही एक व्यक्ति मिला और कहा कि सरकार से मान्यता प्राप्त उसकी ट्रेवल एजेंसी है. जिसके जरिये सभी प्रकार की सुविधा मिलेगी.
आॅफिस जाने पर मैनेजर ने 24 से 27 मई तक होटल, खाना, नास्ता, साइट सीन और कार से घुमाने के लिए 16000 रुपये का पैकेज बताया. नागेंद्र ने उसे 6100 रुपये एडवांस दे दिये. लेकिन जब कार से गंगटोक पहुंचे और एजेंसी के बताये बरिस्ता होटल में गये तो मैनेजर ने प्रवेश नहीं करने दिया. मैनेजर ने बताया कि एजेंसी की ओर से उन लोगों को कोई सूचना नहीं दी गयी है.
पिक सीजन होने की वजह से किसी भी होटल में नहीं मिला कमरा, घंटों बैठे रहे सड़क किनारे
ट्रेवल एजेंसी के खिलाफ गंगटोक थाना में की शिकायत
एजेंसी संचालक ने नहीं उठाया फोन
नागेंद्र ने बताया कि बरिस्ता होटल में इंट्री करने से मना करने और एजेंसी के संचालक के फोन नहीं उठाने के बाद वे कमरा के लिए कई होटल गये. लेकिन पिक सीजन की वजह से किसी भी होटल में कमरा नहीं मिला. इस कारण उन्हें परिवार के साथ सड़क किनारे बैठना पड़ा. इसके बाद वे मदद मांगने के लिए गंगटोक थाना पहुंचे और शिकायत की.
शादी टूटी तो युवती का किया अपहरण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement