जमशेदपुर : जमशेदपुर के कारमेल जूनियर कॉलेज के 12वीं के छात्र प्रशांत रंगनाथन को शुक्रवार की रात अमेरिका में हुए इंटेल इंटरनेशनल साइंस एंड इंजीनियरिंग फेयर में इन्वायरनमेंट इंजीनियरिंग श्रेणी में अव्वल स्थान हासिल हुआ है. उसे दो अलग-अलग कैटेगरी में भी पुरस्कार मिला है. इस सफलता के बाद उसे उक्त संस्था द्वारा
8000 अमेरिकी डॉलर बतौर पुरस्कार के रूप में दिया गया, जबकि कारमेल जूनियर कॉलेज प्रबंधन को इसके लिए 1000 डॉलर का पुरस्कार दिया गया. इंटेल इंटरनेशनल साइंस एंड इंजीनियरिंग फेयर में उम्दा प्रदर्शन करने की वजह से प्रशांत रंगनाथन को अगस्त में लंदन भी भेजा जायेगा. कीटनाशकों के जैविक क्षरण को लेकर प्रशांत ने एक प्रोजेक्ट तैयार किया था. इस प्रतियोगिता में प्रशांत रंगनाथन के अलावा भारत के अलग-अलग राज्यों के कुल 20 हाई स्कूल के छात्रों ने हिस्सा लिया था.
हालांकि पूरी दुनिया के कुल 1700 छात्रों को इस प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिला था. प्रशांत रंगनाथन का इससे पूर्व भी टीम इंडस के लैब टू मून प्रोजेक्ट में चयन किया हुआ था. जिसमें दुनिया भर के करीब 3000 छात्रों में प्रशांत को टॉप 25 में स्थान मिला था. इसमें प्रशांत के द्वारा तैयार किये गये प्रोजेक्ट के अनुसार चांद पर भी गेंहू की खेती की जा सकेगी.