25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस पर पथराव, टीओपी में तोड़फोड़

जाम कर रहे उग्र लोगों ने एसपी व डीएसपी की भी लाठियों से कर दी पिटाई पुलिस की दो गाड़ियों को किया क्षतिग्रस्त, कई पुलिसकर्मी व मीडियाकर्मी घायल जमशेदपुर : राजनगर में हुई हत्या के विरोध में शनिवार को बड़ी संख्या में पुरुष-महिला सड़कों पर उतर आये और रोड जाम कर दिया. जाम हटाने आयी […]

जाम कर रहे उग्र लोगों ने एसपी व डीएसपी की भी लाठियों से कर दी पिटाई

पुलिस की दो गाड़ियों को किया क्षतिग्रस्त, कई पुलिसकर्मी व मीडियाकर्मी घायल
जमशेदपुर : राजनगर में हुई हत्या के विरोध में शनिवार को बड़ी संख्या में पुरुष-महिला सड़कों पर उतर आये और रोड जाम कर दिया. जाम हटाने आयी पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. पथराव इस कदर हुआ कि पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा. इस दौरान उग्र लोगों ने सिटी एसपी प्रशांत आनंद, सीसीआर डीएसपी सुधीर कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारियों की लाठियों से पिटाई कर दी साथ ही पुलिस टीओपी को भी निशाना बनाया. पुलिस किसी तरह जान बचाकर वहां भागी.
बाद स्थानीय लोगों और पुलिस के हस्तक्षेप से माहौल शांत हुआ और जाम हटा. सुबह साढ़े आठ बजे से जाम कर दिया मेन रोड. लोगों ने सुबह करीब साढ़े आठ बजे से ही सड़क पर टायर जला कर धातकीडीह मेन रोड जाम कर दिया. जाम कर रहे लोग राजनगर में मारे गये लोगों के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे.
सड़क जाम के बाद आसपास के पेट्रोल पंप, दुकान और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बलपूर्वक बंद कराया. सूचना मिलने पर बिष्टुपुर थाना प्रभारी श्रीनिवास कुछ पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे, लेकिन स्थिति पर काबू नहीं पा सके. भीड़ ने उन्हें वहां से हटने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद पुलिस धातकीडीह पेट्रोल पंप के पास खड़ी रही और लोग मदरसा मोड़ (मेडिकल दुकान के पास) के सामने जाम लगाकर बैठे रहे. कई मकानों व गाड़ियों को क्षति पहुंचाई. टीओपी में उत्पाद मचाते हुए लोग लौटते वक्त शर्मा होटल को निशाना बनाया. बंद घर पर पथराव किया. हालांकि, होटल मालिक के विरोध करने पर सभी वहां से निकल गये. इस दौरान तीन गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
जाम हटाने के लिए मुखबिरों की मदद. भीड़ की उग्रता देख पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी बेबस नजर आये. सिटी एसपी प्रशांत आनंद रैफ जवानों के साथ मानगो की ओर कूच कर गये जबकि ब्लड बैंक मोड़ के पास सिटी डीएसपी अनिमेष नैथानी, डीएसपी सुधीर कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर सुबोध कुमार, एसडीओ राजेश रंजन समेत तमाम पदाधिकारी पहुंचे हुए थे. बाद में पुलिस व प्रशासन ने कुछ मुखबिरों और समाज के लोगों को जोड़कर जाम हटाया इसके बाद यातायात सामान्य हो पाया.
भीड़ की थी पूर्व तैयारी, बिना रणनीति के उतरी पुलिस. पुलिस बिना रणनीति के ही भीड़ को नियंत्रित करने पहुंची थी. जबकि रोड जाम करने उतरे लोग पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे थे. भीड़ द्वारा फेंके जा रहे पत्थर दूर तक पहुंच रहे थे और लोगों को चोट पहुंचा रहे थे. इस वजह से पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा. पुलिस बल की कमी भी मुख्य वजह थी जो लोगों को नियंत्रित नहीं कर सकी. मीडियाकर्मियों को बनाया निशाना. धातकीडीह में जाम कर रहे लोग मीडियाकर्मियों को तस्वीरें लेने से रोक रहे थे. इस दौरान मीडियाकर्मियों पर भी पत्थरों से हमला किया गया. इसमें कुछ लोग घायल हो गये.
सड़कों से गुजरने वालों को भी नहीं छोड़ा : जाम के दौरान सड़कों से गुजरने वालों पर भी हमला किया गया तथा महिलाओं को भी निशाना बनाया गया.
पहले सीसीआर डीएसपी, फिर सिटी एसपी पर किया हमला
बिष्टुपुर थाना प्रभारी की सूचना पर सीसीआर डीएसपी सुधीर कुमार कुछ और पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे. डीएसपी ने रोड को खाली कराने व जाम कर रहे लोगों को खदेड़ने का प्रयास किया. लेकिन जाम कर रहे महिला-पुरुषों ने पुलिस पर पथराव किया और लाठियों से डीएसपी की पिटाई कर दी. पथराव व हमले के बाद पुलिसकर्मियों को वहां से हटना पड़ा. इस दौरान भीड़ ने वहां खड़ी बिष्टुपुर पुलिस की बोलेरो और डीएसपी की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पाकर सिटी एसपी प्रशांत आनंद कुछ पुलिसवालों के साथ पहुंचे और पुलिस पदाधिकारियों से बातचीत की. इसके बाद सिटी एसपी के नेतृत्व में भीड़ को खदेड़ने का प्रयास किया गया लेकिन उल्टे भीड़ ने ही पुलिस पर पत्थर बाजी करने लगी. मजबूरन पुलिस को पीछे हटना पड़ा.
इस दौरान सिटी एसपी भी घायल हो गये. किसी तरह उन्हें वहां से निकाला गया. उग्र भीड़ के आगे पुलिस को पीछे हटते हुए ब्लड बैंक के मोड़ तक आना पड़ा. इसके बाद जाम कर रहे लोगों ने धातकीडीह टीओपी को निशाना बनाया. टीओपी के कागजात फाड़ दिये व फर्निचर बाहर निकालकर फेंक दिये. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही. उत्पात म और कुछ कर नहीं पायी. इस दौरान लोगों ने जमकर उत्पात मचाया और फिर जामस्थल पर चले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें