21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्विरोध बनेगी नयी कमेटी

एसिया. एजीएम में पेश हुआ बैलेंसशीट व प्रतिवेदन, चुनाव की संभावना समाप्त हरलालका को अंकेक्षक नियुक्त किया गया नामांकन की अवधि समाप्त जितने पद, उतना ही हुआ नामांकन आदित्यपुर : अगले दो साल के लिए आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एसिया) की कमेटी निर्विरोध चुन ली जायेगी. अब 27 मई को होने वाले द्विवार्षिक चुनाव में […]

एसिया. एजीएम में पेश हुआ बैलेंसशीट व प्रतिवेदन, चुनाव की संभावना समाप्त

हरलालका को अंकेक्षक नियुक्त किया गया
नामांकन की अवधि समाप्त
जितने पद, उतना ही हुआ नामांकन
आदित्यपुर : अगले दो साल के लिए आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एसिया) की कमेटी निर्विरोध चुन ली जायेगी. अब 27 मई को होने वाले द्विवार्षिक चुनाव में मतदान की संभावना पूरी तरह समाप्त हो गयी है. चुनाव पदाधिकारी मुरलीधर केडिया व सत्यनारायण खंडेलवाल से मिली जानकारी के अनुसार एसिया के विभिन्न पदों के लिए होने वाले चुनाव हेतु नामांकन के अंतिम दिन 20 मई को नामांकन सूची जारी कर दी गयी. इस सूची के अनुसार जितने पद है उतने ही लोगों ने नामांकन किया है.
दूसरी ओर शनिवार को चुनाव के बाद होने वाली एजीएम शनिवार को चुनाव के पहले हुई. इसमें बैलेंसशीट के अलावा निवर्तमान अध्यक्ष इंदर अग्रवाल ने अपने विचार किये व महासचिव संतोष खेतान ने प्रतिवेदन प्रस्तुत कर पिछले दो सालों में किये गये कार्यों की जानकारी दी गयी. इस मौके पर एसएन ठाकुर, आरके सिन्हा, चतुर्भुज केडिया, बिनोद सिंह, दीपक दोकानिया आदि उपस्थित थे.
सदस्यों का कष्ट पहले दूर हो : इंदर अग्रवाल
एसिया के निवर्तमान अध्यक्ष इंदर अग्रवाल ने एजीएम में कहा कि एसिया की नयी कमेटी भी खुद से पहले सदस्यों का कष्ट दूर करने की भावना से काम करेगी. लोकतांत्रिक परंपरा में चुनाव से कटुता बढ़ती है. निर्विरोध कमेटी का चुना जाना एक महान भावना को दर्शाता है. परिवार में एकात्मकता व बंधुत्व बनी रहनी चाहिए.
ऐसी होगी नयी कमेटी
दिलीप गोयल व एके श्रीवास्तव ट्रस्टी, इंदर कुमार अग्रवाल अध्यक्ष, राजकुमार संघी, दीपक डोकानिया, अशोक बिहानी व राजीव रंजन मुन्ना उपाध्यक्ष, संतोष खेतान महासचिव, संतोष कुमार सिन्हा, सुधीर कुमार सिंह, पिंकेश महेश्वरी व दशरथ उपाध्याय सचिव, सीबी केडिया कोषाध्यक्ष तथा के मुरलीधरण, रतनलाल अग्रवाल, दीपक पंचमिया, बिनोद कुमार अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, बिब्यांशु सिन्हा, एस हरजीत सिंह, अश्विनी कुमार, अनिल कुमार, अशोक कुमार गुप्ता, मंदीप सिंह, दुवांग गांधी, संतोख सिंह, प्रदीप कुमार जैन, अशोक गोयल और विशाल अग्रवाल कार्यकारिणी सदस्य होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें