जमशेदपुर : कल कोल्हान इलाके में अलग-अलग जगहों पर बच्चा चोर होने के संदेह में मार दिये गये लोगों के परिजन और स्थानीय लोग आज जुगसलाई में रोड जाम कर रहे हैं. जाम कर रहे लोगों ने कई राहगीरों को खदेड़ दिया है.
ध्यान रहे कि झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में बीते कई सप्ताह से बच्चा चोर की अफवाह जोड़ पकड़ चुकी है. यह अफवाह खास कर जमशेदपुर-सरायकेला और धनबाद-बोकारो में फैली है. इसी अफवाह के कारण अबतक राज्य में 18 लोगों की भीड़ ने हत्या कर दी है.
गुरुवार को ही कोल्हान इलाके में बच्चा चोर की अफवाह में छह लोगों की पीट कर हत्या कर दी गयी.
जमशेदपुर में बच्चा चोरी की अफवाह के बाद कर दी गयी छह की हत्या, पढें पूरा मामला