18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुआवजा दोबारा नहीं मिलेगा जमीन खाली करें : सीएम

जमशेदपुर: विकास योजनाओं के लिए अधिग्रहित जमीन का मुआवजा लेने के बाद भी जमीन खाली नहीं करने वालों को कड़ा संदेश देते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि उनसे जबरन जमीन खाली करायी जायेगी. मुख्यमंत्री बुधवार को ईचागढ़ के मिलन चौक पर सिल्ली व ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र को जोड़ने वाली 230 करोड़ की महत्वाकांक्षी […]

जमशेदपुर: विकास योजनाओं के लिए अधिग्रहित जमीन का मुआवजा लेने के बाद भी जमीन खाली नहीं करने वालों को कड़ा संदेश देते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि उनसे जबरन जमीन खाली करायी जायेगी. मुख्यमंत्री बुधवार को ईचागढ़ के मिलन चौक पर सिल्ली व ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र को जोड़ने वाली 230 करोड़ की महत्वाकांक्षी सड़क परियोजना के शिलान्यास के अवसर पर बोल रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘विस्थापितों की समस्या सिर्फ ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र की नहीं है बल्कि हरेक जगह की है.

हम तो देखते हैं कि सुवर्णरेखा परियोजना के कई विस्थापित मुआवजा लेने के बावजूद जमीन खाली नहीं कर रहे है और दोबारा लाइन में लग जाते हैं. ऐसे लोग खुद जमीन खाली कर दें नहीं तो कानून अपना काम करेगी और जबरन जमीन को खाली कराया जायेगा.’ कार्यक्रम के दौरान ही विधायक साधुचरण महतो ने विस्थापितों की समस्या उठायी. इस पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यहां की जो भी समस्या है, उसे कानून के दायरे में रहकर दूर किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें