आइडी प्रूफ व फोटो के साथ नहीं पहुंचे थे परीक्षार्थी, देर होने पर नहीं मिला प्रवेश
Advertisement
कॉमेड की परीक्षा छूटने पर किया हंगामा
आइडी प्रूफ व फोटो के साथ नहीं पहुंचे थे परीक्षार्थी, देर होने पर नहीं मिला प्रवेश पारडीह टीसीएस आयोन सेंटर पर आयोिजत हुई परीक्षा कर्नाटक के इंजीनियरिंग, मेडिकल व डेंटल कॉलेज में एडमिशन को लेकर हुई परीक्षा जमशेदपुर : रविवार को पारडीह स्थित टीसीएस आयोन में कर्नाटक के इंजीनियरिंग, मेडिकल व डेंटल कॉलेज में एडमिशन […]
पारडीह टीसीएस आयोन सेंटर पर आयोिजत हुई परीक्षा
कर्नाटक के इंजीनियरिंग, मेडिकल व डेंटल कॉलेज में एडमिशन को लेकर हुई परीक्षा
जमशेदपुर : रविवार को पारडीह स्थित टीसीएस आयोन में कर्नाटक के इंजीनियरिंग, मेडिकल व डेंटल कॉलेज में एडमिशन को लेकर हुई इंट्रेंस टेस्ट कॉमेड की परीक्षा में आवश्यक मानदंड पूरा नहीं करने पर कई परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया गया. इसे लेकर हंगामा हुआ और थोड़ी देर तक परीक्षा केंद्र पर अफरा-तफरी मच गयी.
देर से केंद्र पर पहुंचने पर रोका गया. रविवार को परीक्षा 10 बजे से लेकर 1 बजे तक होनी थी. एडमिट कार्ड में लिखा था कि परीक्षार्थियों को हर हाल में 9.30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाना है. साथ ही फॉर्म भरने के वक्त जो पहचान पत्र अपलोड किया था उसे ही परीक्षा देने के वक्त साथ लेकर दो फोटो के साथ आना है. केंद्र पर कई ऐसे परीक्षार्थी पहुंचे जिनके पास वह आइडी कार्ड नहीं था जो उन्होंने फार्म भरने के वक्त अपलोड किया था. साथ ही वे एक फोटो लेकर आये थे.
इस वजह से उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं करने दिया गया. जब तक वे घर आये अौर उक्त दस्तावेज लेकर केंद्र पर पहुंचे तब तक 15 मिनट देर हो गयी थी तथा उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं करने दिया गया. बाद में मुख्यमंत्री के अावासीय कार्यालय द्वारा इस मामले में हस्तक्षेप किया गया. जानकारी एसडीअो को दी गयी. वे भी परीक्षा केंद्र पर पहुंचे अौर जानकारी ली. परीक्षा केंद्र नियंत्रक से बात की. लेकिन परीक्षा की अॉनलाइन मॉनिटरिंग करने की वजह से परीक्षार्थियों को देर से आने के बाद भी परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया गया. इसे लेकर परीक्षा देने से वंचित अभ्यर्थियों ने हंगामा किया. गौरतलब है कि कॉमेड की परीक्षा के लिए शहर में दो परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. टीसीएस के अलावा आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाया गया था. टीसीएस में 750 जबकि आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में 400 परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया था. परीक्षार्थियों के अनुसार कॉमेड की परीक्षा में फिजिक्स टफ था, लेकिन मैथ अौर केमेस्ट्री आसान थे. परीक्षा का पैटर्न पिछले साल की तरह ही था. किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया था.
क्लैट की परीक्षा, 200 में से 184 हुए शामिल
देश भर के 18 नेशनल लॉ यूनिर्वसिटी में एडमिशन के लिए होने वाले कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी क्लैट की परीक्षा रविवार को हुई. इस परीक्षा के लिए पारडीह स्थित टीसीएस आयोन में ही परीक्षा केंद्र बनाया गया था. इस परीक्षा में शहर के 200 परीक्षार्थियों को शामिल होना था लेकिन 184 ही शामिल हुए. परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट बाद अौर परीक्षा समापन के 30 मिनट पहले भी परीक्षार्थियों को एग्जामिनेशन हॉल से बाहर निकलने की इजाजत नहीं थी. सेंटर पर बायोमिट्रिक सिस्टम से अटेंडेंस रिकॉर्ड किया गया. परीक्षा देकर बाहर निकलने वाले परीक्षार्थियो ने बताया कि परीक्षा में 200 सवाल पूछे गये थे. लॉ से 50 प्रश्न, जेनरल नॉलेज से 50, रीजनिंग से 40 प्रश्न, इंग्लिश से भी 40 प्रश्न जबकि गणित के 20 प्रश्न पूछे गये थे. सभी प्रश्न अॉब्जेक्टिव टाइप के थे. प्रश्न आसान होने की बात परीक्षार्थियों ने की.
परीक्षा केंद्र पर हंगामा की सूचना मिली. जाकर देखा कि कुछ परीक्षार्थी अपने आइडी प्रूभ व फोटो को साथ लेकर नहीं आये थे. इस कारण करीब दर्जन भर से ज्यादा परीक्षार्थियों को परीक्षा में प्रवेश करने नहीं दिया गया. परीक्षा केंद्र पर जाकर जांच के बाद सभी को शांत कराया गया.
मनोज कुमार रंजन, एसडीअो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement