जमशेदपुर: टाटा स्टील के कर्मचारियों का वेज रिवीजन समझौता मार्च माह में होने को लेकर संशय है. दरअसल, डिप्टी वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी समेत कई पदाधिकारी छुट्टी पर चले गये हैं.
उनके लौटने के बाद ही वार्ता शुरू होगी. 22 मार्च को उनके लौटने की संभावना है. इसके बाद 27 मार्च से टाटा वर्कर्स यूनियन और टाटा स्टील की संयुक्त बैठक पुरी में होने जा रही है. इस मीटिंग के बाद ही कोई वार्ता होगी, तब तक 31 मार्च का समय आ जायेगा और अंतिम दिनों में इस पर कोई वार्ता नहीं होगी. इस संबंध में टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह ने कहा कि कब तक वेज रिवीजन हो जायेगा, यह अभी नहीं कहा जा सकता है.
डिप्टी वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी के आने के बाद बातचीत होगी. कमेटी मेंबर विजय चौधरी ने कहा कि वेज रिवीजन जल्द नहीं हुआ तो हम लोग इस्तीफा देने पर भी सोच सकते हैं.