दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक मानगो हिल व्यू कॉलोनी निवासी नाबालिग की 15 साल की उम्र में विपुल शर्मा से दोस्ती हुई. विपुल शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. विपुल ने नाबालिग को बारीडीह फ्लैट के मकान नंबर 567 में रखा. वहां उसका दोस्त शुभांकर समेत अन्य कई दोस्त आते और सभी जबरन उसके साथ संबंध बनाते रहे.
उसे एक बेटी भी पैदा हुई. बेटी होने के बाद वह अपने मायके चली गयी. मायके वालों ने उसकी बारीडीह में एक युवक के साथ शादी करा दी. पिछले तीन माह से वह अपने पति के साथ रह रही है. 28 अप्रैल को नाबालिग के घर का पता विपुल और शुभांकर ने लगा लिया और घर में आकर जबरन घुसकर दुष्कर्म किया. घटना के वक्त युवती का पति घर पर नहीं था. जाने के वक्त बाइक और धमकी देते चले गये.