23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला यक्ष्मा कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक, कर्मियों को निर्देश हर माह की 7 तारीख तक दें टीबी मरीजों की रिपोर्ट

जमशेदपुर: साकची के जिला यक्ष्मा कार्यालय में शुक्रवार को टीबी से संबंधित बीमारी की समीक्षा बैठक हुई. इसमें जिले के टीबी विभाग से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर एके लाल ने कर्मचारियों को हर माह की सात तारीख तक टीबी के मरीजों की रिपोर्ट कार्यालय में जमा करने का आदेश […]

जमशेदपुर: साकची के जिला यक्ष्मा कार्यालय में शुक्रवार को टीबी से संबंधित बीमारी की समीक्षा बैठक हुई. इसमें जिले के टीबी विभाग से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर एके लाल ने कर्मचारियों को हर माह की सात तारीख तक टीबी के मरीजों की रिपोर्ट कार्यालय में जमा करने का आदेश दिया.

साथ ही सभी ब्लॉक में सहिया के साथ मिलकर टीबी के मरीजों की पहचान करने के साथ ही उनका उचित स्थान पर इलाज कराने का निर्देश दिया .

प्राइवेट अस्पतालों को लिखा जायेगा पत्र
डॉक्टर एके लाल ने बताया कि जिले में कई टीबी के मरीज हैं जो प्राइवेट में इलाज कराते हैं. जिनका डाटा विभाग को नहीं मिल पाता है. इसे देखते हुए सभी ब्लॉक में स्थित प्राइवेट अस्पताल, नर्सिंग होम, प्राइवेट बैठने वाले डॉक्टरों को विभाग की ओर से पत्र लिखा जायेगा ताकि वे टीबी पीड़ित की जानकारी जिला यक्ष्मा विभाग का दें, ताकि उनका डाटा तैयार किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें