गम्हरिया : कांड्रा-चौका मुख्य मार्ग पर कांड्रा से सटे डुमरा पंचायत के रघुनाथपुर व आसपास के खाली पड़ी कुछ सरकारी जमीन पर घरेलू हवाई अड्डा बनाये जाने की सुगबुगाहट तेज हो गयी है. उड़ान संचालन विभाग के निदेशक केएसपी सिन्हा के निर्देश पर एक बार फिर अधिकारियों ने प्रस्तावित क्षेत्र का दौरा शुरू कर दिया है. जमीन सत्यापन के लिए एडीसी कुंज बिहारी पांडेय के नेतृत्व में एक टीम ने शुक्रवार को स्थल का दौरा किया तथा स्थल की वस्तुस्थिति से अवगत हुए. टीम में श्री पांडे के अलावा सीओ कामिनी कौशल लकड़ा, जिला अमीन रामकिशन केसरी, अंचल अमीन चैतन्य मुंडा, सीआइ चंद्रशेखर तिवारी व सत्येंद्र प्रसाद शामिल थे.
पांच सौ एकड़ जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश. विभाग के निदेशक श्री सिन्हा द्वारा जिले के उपायुक्त को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि भारत सरकार के नागर विमानन मंत्रालय के राज्यमंत्री व मुख्यमंत्री ने जमशेदपुर के निकट नया घरेलू हवाई अड्डा विकसित करने की इच्छा जाहिर की गयी है. जमशेदपुर के निकट वैसे भूखंड का चयन किया जाय जहां हवाई अड्डा निर्माण के लिए लगभग चार से पांच सौ एकड़ भूमि उपलब्ध हो, जिससे कि हवाई अड्डा का निर्माण कराया जा सके. साथ ही भूमि को चिह्नित कर भूमि का अभिलेख (नक्शा सहित), उपलब्ध भूमि का पूर्ण विवरण आदि का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
इन गांवों की जमीन प्रभावित. मनोहरपुर, रघुनाथपुर, रतनपुर, रायपुर, बांदीकोचा व गिद्दीबेड़ा (सभी डुमरा पंचायत)
उत्तर-पश्चिम दिशा को माना गया उपयुक्त. एडीसी श्री पांडेय ने बताया कि पूर्व में उक्त हवाई अड्डा पूरब-पश्चिम दिशा में बनाने का प्रस्ताव था, लेकिन उक्त दिशा में अधिकांश भाग पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से रनवे में अड़चन आता व उसे सुधारने में काफी खर्च आता. इसको देखते हुए मंत्रालय के निर्देश पर उत्तर-पश्चिम दिशा में पुन: जमीन का सर्वे किया गया. उन्होंने बताया कि उक्त क्षेत्र में एयरपोर्ट निर्माण के लिए उत्तर-पश्चिम का क्षेत्र उपयुक्त माना जा रहा है.
सात अगस्त को सचिव ने किया था दौरा. इससे पूर्व सात अगस्त 2016 को उड्डयन सचिव केके खंडेलवाल ने उक्त क्षेत्र का दौरा कर वस्तुस्थिति से अवगत हुए थे. इस दौरान ग्रामीणों द्वारा किये जा रहे विरोध को देखते हुए किसी प्रकार का ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका.
घनी आबादी से दूर है प्रस्तावित क्षेत्र. अंचलाधिकारी कामिनी कौशल लकड़ा ने बताया कि उक्त क्षेत्र अनाबाद बिहार सरकार का जंगल-झाड़ी वाला क्षेत्र है, जो घनी आबादी से काफी दूर है. संबंधित क्षेत्र के गांव की जमीन तो जायेगी, लेकिन इससे ग्रामीण प्रभावित नहीं होंगे.
निर्माण की खबर से हुआ था विरोध
पूर्व में जब उक्त क्षेत्र में एयरपोर्ट निर्माण कराये जाने की सूचना ग्रामीणों को मिली थी, तो उनके द्वारा निर्माण का विरोध किया गया था. इस दौरान उनके द्वारा ग्राम स्थल से जिला मुख्यालय तक चरणबद्ध आंदोलन किया गया था. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए प्रस्तावित को टाल दिया गया था. एक बार फिर ग्रामीणों द्वारा विरोध करने का मन बनाया जा रहा है.
राज्य सरकार के निर्देश पर कांड्रा क्षेत्र में एयरपोर्ट निर्माण के लिए जमीन की मांग की गयी थी. सरकार के निर्देश पर टीम द्वारा क्षेत्र का दौरा कर स्थल की बौद्धिक जांच किया गया. साथ ही इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर सरकार के पास भेज दिया गया.
कुंज बिहारी पांडे, एडीसी
सरायकेला-खरसावां
डोमेस्टिक एयरपोर्ट निर्माण के लिए सरकार द्वारा जमीन चिह्नित करने का निर्देश देते हुए विस्तृत रिपोर्ट की मांग की गयी थी. स्थल का दौरा कर रिपोर्ट सरकार को भेज अगला निर्देश का इंतजार किया
जा रहा है.
कामिनी कौशल लकड़ा, सीओ, गम्हरिया