21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले के बाद हाई अलर्ट

जमशेदपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा में कांग्रेसी काफिले पर बड़ा माओवादी हमला के बाद कोल्हान को हाईअलर्ट पर रखा गया है. सुकमा की सीमा ओड़िशा से जबकि ओड़िशा की सीमा कोल्हान से साझा है. इसलिए कोल्हान में इनके प्रवेश की आशंका से पुलिस इनकार नहीं कर रही है, लेकिन पिछले दो साल की सफलता से उत्साहित […]

जमशेदपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा में कांग्रेसी काफिले पर बड़ा माओवादी हमला के बाद कोल्हान को हाईअलर्ट पर रखा गया है. सुकमा की सीमा ओड़िशा से जबकि ओड़िशा की सीमा कोल्हान से साझा है.

इसलिए कोल्हान में इनके प्रवेश की आशंका से पुलिस इनकार नहीं कर रही है, लेकिन पिछले दो साल की सफलता से उत्साहित पुलिस का दावा है कि ग्रामीणों के समर्थन तथा सूचना तंत्र विकसित होने से समूह में अगर कोई प्रवेश करता है तो सुरक्षा बलों को इसकी सूचना मिल जायेगी.

फिलहाल पुलिस के पास जो खुफिया सूचना है उसके अनुसार सीमावर्ती इलाके में संदीप का दस्ता सक्रिय है जबकि अड़की, बंदगांव, कुचाई और तमाड़ के सीमावर्ती इलाके में कुंदन पाहन का दस्ता सक्रिय है. इन दो दस्तों को छोड़ फिलहाल कोई दस्ता कोल्हान में सक्रिय नहीं है.

साल दर साल घट रही वारदात
पिछले तीन सालों में कोई मौत नक्सली वारदात से पूर्वी सिंहभूम जिला में नहीं हुई. वहीं नक्सली घटना में भी कमी आयी है.
2011 में कुल 12 नक्सली घटनाएं जिले में हुई. इसके बरख्स 2012 में महज सात नक्सली वारदातें जबकि 2013 में कोई नक्सली वारदात अब तक पुलिस ने रिकार्ड नहीं किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें