पंसस व जमशेदपुर प्रखंड प्रशासन एक बार फिर आमने-सामने
Advertisement
पंसस ने समीक्षा बैठक का किया बहिष्कार, हंगामा
पंसस व जमशेदपुर प्रखंड प्रशासन एक बार फिर आमने-सामने जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रखड कार्यालय में शुक्रवार को पंचायत समिति की मासिक समीक्षा बैठक में एक बार फिर पंचायत समिति सदस्य (पंसस) अौर प्रखंड के पदाधिकारी आमने-सामने आ गये. आंबेडकर जयंती के सरकारी कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किये जाने का आरोप लगाते हुए पंसस संजय मणि […]
जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रखड कार्यालय में शुक्रवार को पंचायत समिति की मासिक समीक्षा बैठक में एक बार फिर पंचायत समिति सदस्य (पंसस) अौर प्रखंड के पदाधिकारी आमने-सामने आ गये. आंबेडकर जयंती के सरकारी कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किये जाने का आरोप लगाते हुए पंसस संजय मणि त्रिपाठी व अन्य सदस्यों ने पंचायत सचिव मानस पाल की आलोचना की और बैठक का बहिष्कार कर दिया. बैठक में सरकारी पदाधिकारी व कर्मचारियों के रवैया काे लेकर पंसस ने हंगामा भी किया. इससे पूर्व बीडीओ व प्रखंड स्तर के पदाधिकारी व कर्मचारियों के साथ अलग-अलग मुद्दों पर गरमागरम बहस हुई,
लेकिन आंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में अवहेलना पर पंसस एकजुट नजर आये. बीडीओ पारुल सिंह ने पंसस को समझाने का प्रयास किया, लेकिन सदस्यों ने बीडीओ पर पंचायत सचिव को बचाव करने का आरोप लगाया. देर शाम पंसस ने पंचायत सचिव मानस पाल को पंचायत से हटाने की लिखित मांग की है. पंसस ने लगाये गंभीर आरोप. पश्चिम घोड़ाबांधा के पंचायत समिति सदस्य संजय मणि त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि उनकी पंचायत में आंबेडकर जयंती नहीं मनायी गयी. उत्तरी घोड़ाबांधा, पश्चिम घोड़ाबांधा, हितकू के प्रभारी पंचायत सचिव ने न कार्यक्रम किया न ही कोई सूचना दी. पूछने पर सचिव ने झूठ बोला और दुर्व्यवहार किया.
उत्तरी घोड़ाबांधा, पश्चिम घोड़ाबांधा में पंचायत भवन नहीं था, इस कारण पूर्वी घोड़ाबांधा के पंचायत भवन में आंबेडकर जयंती का कार्यक्रम किया गया. हितकू में भी पंचायत भवन नहीं होने के कारण कार्यक्रम ब्यांगबिल पंचायत भवन में किया गया.
पारूल सिंह, बीडीओ, जमशेदपुर
पथ, बिजली व अन्य पदाधिकारी को शो-कॉज
प्रखंड प्रमुख रवींद्रनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली समीक्षा बैठक में बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले पथ निर्माण विभाग अौर बिजली विभाग के पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. गत बैठक में ये पदाधिकारी अनुपस्थित थे. बीडीओ पारुल सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए डीसी को रिपोर्ट भेजने की बात कही. बैठक में बीडीओ, बीपीआरओ समेत सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement