जमशेदपुर : डयूटी के दौरान प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलाने व कार्रवाई करने की मांग को लेकर जेएचआरसी के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को एमजीएम के अधीक्षक व सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ अशोक कुमार की अनुपस्थिति में प्रभारी अधीक्षक डॉ ललित मिंज को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में जेनेरिक दवा लिखने, अस्पताल में उपलब्ध दवाओं की सूची नोटिस बोर्ड में लगाने, साफ-सफाई एवं पानी बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की गयी है. प्रतिनिधिमंडल में डॉ ललित कुमार, मनोज मिश्रा, जगन्नाथ महंती, सलावत महतो, अभिजीत चंदा, विश्वजीत सिंह शामिल थे.
जेएचआरसी ने एमजीएम अधीक्षक व सीएस को ज्ञापन सौंपा