कोल्हान विश्वविद्यालय में हुई 38वीं सिंडिकेट मीटिंग, लिए गये कई निर्णय
Advertisement
वोकेशनल कर्मियों का मानदेय बढ़ा
कोल्हान विश्वविद्यालय में हुई 38वीं सिंडिकेट मीटिंग, लिए गये कई निर्णय जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में अनुबंध पर कार्यरत वोकेशनल कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. विश्वविद्याल ने उनके मानदेय में वृद्धि की है. वहीं बीएड के शिक्षकों के वेतन वृद्धि के मसले पर वोकेशनल सेल को विचार करते हुए प्रस्ताव देने का निर्देश दिया […]
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में अनुबंध पर कार्यरत वोकेशनल कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. विश्वविद्याल ने उनके मानदेय में वृद्धि की है. वहीं बीएड के शिक्षकों के वेतन वृद्धि के मसले पर वोकेशनल सेल को विचार करते हुए प्रस्ताव देने का निर्देश दिया है. शुक्रवार को विश्वविद्यालय में 38वीं सिंडिकेट मीटिंग हुई. इसमें पिछले दिनों विभिन्न बैठकों में लिये गये निर्णयों व प्रस्तावों पर विचार-विमर्श करते हुए स्वीकृति प्रदान की गयी. वहीं एफिलिएशन कमेटी की बैठक में पारित विभिन्न कॉलेजों की संबद्धता संबंधी प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान करते हुए एचआरडी भेजने का निर्णय लिया गया.
बैठक कुलपति डॉ आरपीपी सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह, वित्त परामर्शी मधुसूदन, सिंडिकेट सदस्य राजेश कुमार शुक्ल व अन्य सदस्य, परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पाणि, डीएसडब्ल्यू प्रो एके उपाध्याय, कुलसचिव डॉ एससी दास, वित्त पदाधिकारी सुधांशु कुमार, एआर एमके मिश्रा समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.
वोकेशनल कर्मचारियों का मानदेय 11 हजार : बैठक में तृतीय व चतुर्थ वर्गीय वोकेशनल कर्मचारियों का मानदेय 7 हजार रुपये से बढ़ा कर 11 हजार रुपये तक करने का निर्णय लिया गया. जबकि ड्राइवर, संदेशवाहक समेत समकक्ष अन्य पदों पर कार्यरत कर्मचारियों का मानदेय 9200 से बढ़ा कर 11,100 रुपये तक करने की स्वीकृति प्रदान की गयी. वहीं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों का मानदेय 5000 से बढ़ा कर 6000 किया गया. इंडावमेंट फंड का सृजन : बैठक में इंडावमेंट फंड के सृजन को भी सिंडिकेट सदस्यों ने स्वीकृति प्रदान कर दी. इस फंड में कम से कम 10 लाख रुपये रहेंगे.
डॉ एसएस अख्तर की सेवा समाप्त
बैठक में विश्वविद्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ एसएस अख्तर के लियन लीव पर विचार किया गया. कहा गया कि 15 जनवरी 2017 तक डॉ अख्तर का लियन लीव स्वीकृत था. उसके बाद भी उन्होंने यहां योगदान नहीं किया. वह रांची के हटिया स्थित एनआइएफएफटी में डिप्टी रजिस्ट्रार के पद पर कार्यरत हैं. विचार-विमर्श के पश्चात यहां उनकी सेवा समाप्त करने का निर्णय लिया गया.
केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज की संबद्धता सहमति
बैठक में श्री शुक्ल ने मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज, बिष्टुपुर के संबंधन दीर्घीकरण तथा नयी संबद्धता के मसले पर भी सिंडिकेट का ध्यान आकृष्ट कराया. उन्होंने कहा कि कॉलेज की आधारभूत संरचना व अन्य सुविधाएं उपलब्ध है. इस पर सिंडिकेट ने कॉलेज के संबंधन दीर्घीकरण व नयी संबद्धता पर सशर्त सहमति प्रदान की.
राजेश शुक्ल ने उठायी बीएड शिक्षकों की समस्या
सिंडिकेट सदस्य राजेश कुमार शुक्ल ने बीएड शिक्षकों की समस्या सदस्यों के समक्ष रखी. उन्होंने कहा कि रांची विश्वविद्यालय में बीएड शिक्षकों का वेतन बढ़ा दिया गया है. लेकिन कोल्हान विश्वविद्यालय में अभी भी पुरानी दर से वेतन भुगतान किया जा रहा है. सिंडिकेट ने इस पर विचार करते हुए वोकेशनल सेल को जिम्मेवारी सौंपी है, ताकि प्रस्ताव तैयार कर इस पर सकारात्मक कार्रवाई की जाये.
निर्णय व प्रस्ताव
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में तृतीय वर्गीय कर्मचारी डॉ अनिता सिंह की 139 दिनों की छुट्टी बगैर वेतन स्वीकृत
वेकेशनल सेल की बैठक में लिये गये निर्णयों पर स्वीकृति
स्पोर्ट्स कमेटी की बैठक में लिये गये निर्णयों की स्वीकृति, सुझावों पर अनुमोदन
टीए-डीए : झारखंड में 12 व अन्य राज्य में 16
बैठक में टीए व डीए के मसले पर भी विमर्श किया गया. झारखंड भर के लिए 12 रुपये प्रति किलोमीटर किया गया. जबकि झारखंड से बाहर जाने पर यह दर 16 रुपये प्रति किलोमीटर होगी.
प्रतिनुयक्ति भत्ता में वृद्धि
इसके अलावा थर्ड ग्रेड को प्रतिनियुक्ति भत्ता 2000 से बढ़ा कर 2500 तथा चतुर्थ ग्रेड के लिए 1800 से बढ़ा कर 2250 रुपये करने पर सहमति बनी. वहीं ऑफिसर व स्टाफ के लिए दैनिक भत्ता 500 रुपये निर्धारित किया गया. ड्राइवर व अन्य कांट्रेक्चुएल कर्मचारियों को रिफ्रेशमेंट भत्ते के रूप में 300 रुपये प्रतिदिन मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement