आम की बागवानी में लगाये जायेंगे आम्रपाली-मल्लिका के पौधे
Advertisement
एक एकड़ जमीन पर खर्च होंगे 1. 68 लाख रुपये
आम की बागवानी में लगाये जायेंगे आम्रपाली-मल्लिका के पौधे कार्यशाला आयोजित कर दी गयी जानकारी जमशेदपुर : मनरेगा से आम की बागवानी के लिए सरकार एक एकड़ जमीन पर तीन साल में 1.68 लाख रुपये किस्तों में खर्च करेगी. इसमें 269 दिन मजदूरी के लिए 45 हजार रुपये तथा शेष रुपये पौधे, खाद ट्रेंच के […]
कार्यशाला आयोजित कर दी गयी जानकारी
जमशेदपुर : मनरेगा से आम की बागवानी के लिए सरकार एक एकड़ जमीन पर तीन साल में 1.68 लाख रुपये किस्तों में खर्च करेगी. इसमें 269 दिन मजदूरी के लिए 45 हजार रुपये तथा शेष रुपये पौधे, खाद ट्रेंच के लिए दिये जायेंगे. कम से कम 50 डिसमिल जमीन पर बागवानी होगी अौर एक से दूसरे पौधे के बीच की दूरी 15 फीट होगी. यह जानकारी रेड क्रॉस भवन में आम की बागवानी पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला में दी गयी. कार्यशाला में डीडीसी सूरज कुमार,
एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा, डीआरडीए की निदेशक उमा महतो तथा 40 लाभुक (हित कारक) मौजूद थे. सीएसअो नंदलाल बख्शी ने प्रजेंटेशन के माध्यम से आम की बागवानी के तरीके की जानकारी दी अौर बताया कि बागवानी के लिए कम समय में होने वाले आम्रपाली अौर मल्लिका प्रजाति के पौधे उपलब्ध कराये जायेंगे. योजना में लाभुक को राशि खर्च नहीं करनी है. जिस जमीन पर बागवानी होगी वह लाभुक की अपनी स्वामित्व की जमीन होनी चाहिये. एक एकड़ में आम के 108 पौधे लगाये जायेंगे अौर किनारे-किनारे टिंबर के पौधे लगाये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement