18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले सभी पार्षद एकजुट

नगर निगम : पुन: अविश्वास प्रस्ताव भेजेंगे पार्षद आदित्यपुर : नगर निगम के उपाध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले सभी पार्षद आज भी एकजुट हैं. प्रस्ताव डीसी द्वारा खारिज नहीं किया गया है, बल्कि तकनीकी खामी के कारण उसे वापस किया गया है. जो अभी तक नगर निगम को प्राप्त नहीं हुआ […]

नगर निगम : पुन: अविश्वास प्रस्ताव भेजेंगे पार्षद

आदित्यपुर : नगर निगम के उपाध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले सभी पार्षद आज भी एकजुट हैं. प्रस्ताव डीसी द्वारा खारिज नहीं किया गया है, बल्कि तकनीकी खामी के कारण उसे वापस किया गया है. जो अभी तक नगर निगम को प्राप्त नहीं हुआ है. उक्त जानकारी वार्ड संख्या 15 के पार्षद अम्बुज कुमार ने प्रेस वार्ता में दी. इस अवसर पर राजमनी देवी, विनोती हांसदा, पांडी मुखी, मणिराम महतो, अनिल प्रसाद, अनुप्रीता रमण, विनीता अविनाश,
मणिराम महतो उपस्थित थे. श्री कुमार ने बताया कि सभी पार्षद अविश्वास प्रस्ताव नये सिरे से भेजने के लिए उपायुक्त व नगर निगम से कार्यपालक पदाधिकारी से प्रपत्र उपलब्ध कराने की मांग है. विक्षुब्ध पार्षदों ने कहा कि अध्यक्ष राधा सांडिल के प्रयास से क्षेत्र में सभी जगह सफाई पेयजल से संबंधित काम हो रहा है. कई वार्डों में खाली स्थान पर कचरा फेंकने की व्यवस्था की गयी है, जबकि वार्ड संख्या 25 में सरकार द्वारा चिह्नित स्थल पर स्थानीय पार्षद द्वारा कचरा गिराने पर रोक लगवा दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें