21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा वर्कर्स यूनियन: रघुनाथ खेमे ने चलाया हस्ताक्षर अभियान चुनाव टालने का विरोध

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन की 27 फरवरी को हुई कमेटी मीटिंग के खिलाफ भी विपक्ष ने श्रमायुक्त से शिकायत दर्ज करने की तैयारी की है. कमेटी मीटिंग में चुनाव टालने के लिए लिये गये फैसले को गलत बताते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें कई कमेटी मेंबरों ने हस्ताक्षर किये हैं. अब तक 50 कमेटी […]

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन की 27 फरवरी को हुई कमेटी मीटिंग के खिलाफ भी विपक्ष ने श्रमायुक्त से शिकायत दर्ज करने की तैयारी की है. कमेटी मीटिंग में चुनाव टालने के लिए लिये गये फैसले को गलत बताते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें कई कमेटी मेंबरों ने हस्ताक्षर किये हैं.

अब तक 50 कमेटी मेंबरों ने हस्ताक्षर किये हैं. विपक्ष की ओर से तैयार किये गये शिकायती आवेदन में कहा गया है कि चुनाव टालना चाहिए या नहीं इस पर कमेटी मीटिंग में कोई राय नहीं ली गयी. चुनाव टालने का प्रस्ताव लाया गया था जिसका सभी ने विरोध कर दिया था, लेकिन अध्यक्ष पीएन सिंह समेत अन्य लोगों ने मिलकर इसको पास करने की घोषणा कर दी. हस्ताक्षर अभियान अंतिम चरण में है. इस सप्ताह श्रमायुक्त से कमेटी मीटिंग की शिकायत कर दी जायेगी.

विपक्ष पहले ही कर चुका है कमेटी मीटिंग की शिकायत. 26 फरवरी को श्रमायुक्त के पास पेशी के दौरान ही विपक्ष की ओर से सरोज पांडेय, उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा, अरविंद पांडेय आदि ने लिखित शिकायत के साथ-साथ 27 फरवरी के कमेटी मीटिंग के एजेंडा की कॉपी भी सौंपी थी, जिसमें यह कहा गया है कि कमेटी मीटिंग 27 फरवरी को बुलायी गयी है और इसमें चुनाव कराने को एजेंडा में शामिल किया गया है. यूनियन संविधान के आर्टिकल 10 सी का हवाला देते हुए विपक्ष ने कहा है कि चुनाव को एजेंडा में शामिल किया गया है. एजेंडा में लाने के मंशा छह माह के लिए हाउस से चुनाव को आगे बढ़ाना होगा ,जबकि संविधान विशेष परिस्थिति में ही एक्सटेंशन की इजाजत देता है. वर्तमान मे कोई विशेष परिस्थिति नहीं आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें