जमशेदपुर: झाविमो की केंद्रीय उपाध्यक्ष शारदा देवी ने मंगलवार को टाटानगर रेलवे कोर्ट में प्रस्तुत होकर जमानत ली. गत दो मार्च को झारखंड बंद कराने के लिए झाविमो, आजसू समेत अन्य दल के नेता ट्रेन, बस रोकने के लिए सड़क पर उतरे थे.
जिसमें टाटानगर में स्टील एक्सप्रेस और पुरुषोत्तम को रोकने के आरोप में आरपीएफ ने शारदा देवी, किशोर यादव, शेरू खान समेत छह नामजद और 100 झाविमो और 50 आजसू कार्यकताओं पर रेलवे एक्ट में मुकदमा किया था. जिसमें आज झाविमो नेत्री समेत अन्य तीन नामजद आरोपियों ने कोर्ट में प्रस्तुत होकर अपनी जमानत ली.
रेलकर्मी को पीटने पर युवक को1500 रुपये की सजा मिली. रेलवे कोर्ट ने टाटानगर में ऑन डिय़ूटी नि:शक्त रेलकर्मी एस महाली के साथ मारपीट करने और कामकाज में बाधा पहुंचने के आरोपी निलेश कुमार को 1500 रुपये की सजा सुनायी.
आरपीएफ ने रेलवे कानून तोड़ने के आरोप में 46 को पकड़ा. मंगलवार को आरपीएफ टाटानगर और आदित्यपुर की टीम ने रेलवे क्षेत्र में रेलवे कानून तोड़ने के आरोप में 42 लोगों को पकड़ा, उन्हें कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. यहां आर्थिक दंड की सजा दी गयी. जबकि 4 लोगों को धूम्रपान के आरोप में ऑन स्पॉट फाइन लगाया.