21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुत्र को चार्जशीट, पिता की हार्ट अटैक से मौत

जमशेदपुर. टीएमएल ड्राइव लाइंस कर्मी अब्दुल रउफ खान के पिता अब्दुल कुटुस की गुरुवार दोपहर साढ़े बारह बजे गोलमुरी स्थित आवास पर हार्ट अटैक से हो गयी. अब्दुल रउफ के फुफेरे भाई मो साबिर ने आरोप लगाया कि को चार्जशीट मिलने की खबर से उनके पिता को गहरा सदमा लगा. जिसके तबीयत बिगड़ी और हार्ट […]

जमशेदपुर. टीएमएल ड्राइव लाइंस कर्मी अब्दुल रउफ खान के पिता अब्दुल कुटुस की गुरुवार दोपहर साढ़े बारह बजे गोलमुरी स्थित आवास पर हार्ट अटैक से हो गयी. अब्दुल रउफ के फुफेरे भाई मो साबिर ने आरोप लगाया कि को चार्जशीट मिलने की खबर से उनके पिता को गहरा सदमा लगा. जिसके तबीयत बिगड़ी और हार्ट अटैक होने से मौत हो गयी. वे टाटा मोटर्स कंपनी से सेवानिवृत्त कर्मचारी थे.

15 अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी होने पर वे घर आये थे. टीएमएल कर्मी अप्पू दत्ता की मौत के बाद उनके आश्रितों को मुआवजा दिलाने में प्रबंधन के खिलाफ बोलने और 15 अप्रैल को टाटा मोटर्स कर्मी धीरेंद्र सिंह के परिजनों को मुआवजा को लेकर चल रहे आंदोलन के दौरान अब्दुल रउफ कंपनी गेट खुलवाने की मांग पर पहुंचे थे.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्रबंधन ने जनरल ऑफिस पहुंचकर विरोध करने वाले कर्मचारियों को चार्जशीट दिया. उसमें अब्दुल रउफ भी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें