15 अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी होने पर वे घर आये थे. टीएमएल कर्मी अप्पू दत्ता की मौत के बाद उनके आश्रितों को मुआवजा दिलाने में प्रबंधन के खिलाफ बोलने और 15 अप्रैल को टाटा मोटर्स कर्मी धीरेंद्र सिंह के परिजनों को मुआवजा को लेकर चल रहे आंदोलन के दौरान अब्दुल रउफ कंपनी गेट खुलवाने की मांग पर पहुंचे थे.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्रबंधन ने जनरल ऑफिस पहुंचकर विरोध करने वाले कर्मचारियों को चार्जशीट दिया. उसमें अब्दुल रउफ भी शामिल हैं.