18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएसएल एनएसइ में सूचीबद्ध

जमशेदपुर. आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एएसएल इंडस्ट्रीज को एनएसइ इमर्ज ने सूचीबद्ध कर लिया है. आयडा क्षेत्र की यह पहली अपनी तरह की कंपनी है, जो लघु व मध्यम दर्जे की है, जिसको एनएसइ में सूचीबद्ध किया गया है. साथ ही राज्य में यह पहला अवसर है, जब एक निजी कंपनी ने 35 रुपये की […]

जमशेदपुर. आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एएसएल इंडस्ट्रीज को एनएसइ इमर्ज ने सूचीबद्ध कर लिया है. आयडा क्षेत्र की यह पहली अपनी तरह की कंपनी है, जो लघु व मध्यम दर्जे की है, जिसको एनएसइ में सूचीबद्ध किया गया है. साथ ही राज्य में यह पहला अवसर है, जब एक निजी कंपनी ने 35 रुपये की दर से अपने 28 लाख शेयर जारी किये हैं और शेयरधारकों ने इसे 2.46 फीसदी ओवर सब्सक्राइब किया है.

इसके चलते एनएसइ इमर्ज में परंपरागत बेल सेरेमनी के साथ इस कंपनी को राष्ट्रीय शेयर बाजार में सूचीबद्ध किया गया. इसको लेकर बिष्टुपुर स्थित एक होटल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें एनएसइ के चीफ बिजनेस डेवलपमेंट रवि वाराणसी मुंबई से जमशेदपुर पहुंचे. श्री वाराणसी ने बताया कि जमशेदपुर समेत कई राज्यों से अभी तक एक भी निजी उद्योग ने एनएसइ इमर्ज से सूचीबद्ध होने की पहल नहीं की थी. जमशेदपुर से एएसएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड पहली निजी कंपनी है, जो एनएसइ इमर्ज से सूचीबद्ध हुई है.

कंपनी के प्रमोटर दिलीप गोयल ने बताया कि भारत सरकार के महत्वाकांक्षी मेक इन इंडिया कार्यक्रम और जीएसटी लागू होने से कंपनी को बहुत फायदा मिलेगा और कंपनी का भविष्य उज्जवल होगा. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री सरयू राय ने भाग लिया और कंपनी कर्मचारियों को बधाई दी. इस मौके पर गिनीज कारपोरेट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर कमल कोठारी, नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अक्षय गोयल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें