सप्लाई चेन इंटीग्रेशन समय की जरूरत
Advertisement
आइआइएमएम के स्थापना पर अरिजीत ने दिये टिप्स
सप्लाई चेन इंटीग्रेशन समय की जरूरत समारोह रुसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में आयोजित किया गया था जमशेदपुर : एक्सएलआरआइ के फेलोशिप डॉक्टरेट अरिजीत मित्र ने ने कहा कि पूर्व में स्वतंत्र सप्लायर्स को काम देने की परंपरा रही है. अब कम्प्यूटराइजेशन और डिजिटाइजेशन के माहौल में यह संभव नहीं है. आज सप्लाई चेन इंटीग्रेशन […]
समारोह रुसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में आयोजित किया गया था
जमशेदपुर : एक्सएलआरआइ के फेलोशिप डॉक्टरेट अरिजीत मित्र ने ने कहा कि पूर्व में स्वतंत्र सप्लायर्स को काम देने की परंपरा रही है. अब कम्प्यूटराइजेशन और डिजिटाइजेशन के माहौल में यह संभव नहीं है. आज सप्लाई चेन इंटीग्रेशन की जरूरत है, जहां सप्लायर और खरीदार दोनों मिलकर काम करें, तभी सफलता संभव है.
अरिजीत मित्र इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ मैटेरियल्स मैनेजमेंट (आइआइएमएम) के 41वें स्थापना दिवस समारोह में मंगलवार को बोल रहे थे. समारोह रुसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में आयोजित किया गया था. अरिजीत एक्सएलआरआइ के फेलोशिप डॉक्टरेट भी है. अपने संबाेधन में उन्होंने कहा कि सप्लाइ चेन मैनेजमेंट और इंटीग्रेशन की जरूरत पर जोर दिया व बिजनेस प्रोसेस री-इंजीनियरिंग में कई तरह के काम करने के तरीकों के बारे में बताया.
इससे पूर्व अरिजीत मित्र और उपथित सदस्यों का स्वागत गणेश दत्त पांडेय ने किया. पांडेय ने बताया कि अरिजीत मित्र का औद्योगिक क्षेत्र में गहरा अनुभव है और देश-विदेश के कई इकाइयों में काम करने का इन्हें अनुभव है. श्री मित्र ने सप्लाइ चेन इंटीग्रेशन और रोल ऑफ बिजनेस प्रोसेस री-इंजीनियरिंग पर विचार रखा. कार्यक्रम के अंत में राजीव कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement