मिलानी. सेमिनार में बोलीं कॉमरेड अमरजीत कौर
Advertisement
नाेटबंदी में निजी बैंक भ्रष्टाचार में लगे रहे
मिलानी. सेमिनार में बोलीं कॉमरेड अमरजीत कौर जमशेदपुर : अर्थशास्त्री प्राेफेसर अरुण कुमार ने कहा कि कालाधन काे राेकने के लिए 70 वर्षाें में चालीस कमेटियां बनी, लेकिन सिफारिशें आज तक लागू नहीं हुई. कालाधन केवल कैश नहीं है, यह अर्थव्यवस्था के समानांतर चल रहा है. 1955-56 में जाे कालाधन जीडीपी का 5 प्रतिशत था, […]
जमशेदपुर : अर्थशास्त्री प्राेफेसर अरुण कुमार ने कहा कि कालाधन काे राेकने के लिए 70 वर्षाें में चालीस कमेटियां बनी, लेकिन सिफारिशें आज तक लागू नहीं हुई. कालाधन केवल कैश नहीं है, यह अर्थव्यवस्था के समानांतर चल रहा है. 1955-56 में जाे कालाधन जीडीपी का 5 प्रतिशत था, वह आज बढ़कर जीडीपी का 62 प्रतिशत हाे गया है. इससे हमारी विकास दर पांच प्रतिशत तक कम है, अन्यथा हम चीन आैर अमेरिका से बड़ी अर्थव्यवस्था हाेते. हमारे लाेग चार गुणा अमीर हाेते. शिक्षा-स्वास्थ्य पर खर्च अधिक हाेता.
प्राेफेसर अरुण कुमार ने बिष्टुपुर स्थित मिलानी हॉल में रविवार काे झारखंड प्रदेश बैंक इंप्लाइज एसाेसिएशन जमशेदपुर डिवीजन इंश्याेरेंस एसाेसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित ‘सरकारी नीतियाें एवं कालाधन का कामगाराें पर प्रभार’ विषयक सेमिनार काे संबाेधित करते हुए कहीं. सेमिनार में हिस्सा लेने ट्रेड यूनियन नेता प्राेफेसर अरुण कुमार व एआटीयूसी की राष्ट्रीय सचिव कॉमरेड अमरजीत काैर यहां पहुंची थी.
कॉमरेड अमरजीत काैर ने कहा कि नाेटबंदी में 3 लाख कराेड़ के कालाधन का पता चला है,
जबकि कुल धन 300 लाख कराेड़ है. मतलब नाेटबंदी में एक प्रतिशत कालाधन कम नहीं हुआ. सरकार राेजगार सृजन में विफल रही है. बेराेजगारी बढ़ने से मजदूरी की कीमत घटती है. सरकार बैंक आैर बीमा क्षेत्र काे कमजाेर करने पर तुली है. नाेटबंदी के दाैरान सरकारी बैंक दिन-रात जनता की सेवा में लगे रहे, जबकि निजी बैंक भ्रष्टाचार में लिफ्त हाेकर चंद पूंजीपतियाें की सेवा में लगे रहे. ट्रेड यूनियन काे यह संदेश जन-जन तक पहुंचाना हाेगा ताकि लाेग अपने हक की आवाज काे बुलंद करें.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉमरेड दुलाल मुंशी ने की आैर धन्यवाद ज्ञापन कॉमरेड आरए सिंह ने दिया. इस अवसर पर एआइटीयूसी के राज्य सचिव कॉ पीके गांगुली एवं अॉल इंडिया एलआइसी इंप्लाइज यूनियन फेडरेशन के महासचिव कॉमरेड राजेश कुमार भी उपस्थित थे. सेमिनार काे सफल बनाने में कॉ सुजीत कुमार, एसके अदक, हीरा अरकने, अशाेक रजक, साेमनाथ गिरि, केके सहाय, बबिता अरकने, गीता साेरेन, जेमाे जाेंकाे, श्वेता कुमारी, रमा चटर्जी, माेनिका पांडेय, रमा चटर्जी, बुलु महापात्रा, वीणा चाैधरी, विकास महताे, अशाेक वार्ष्णेय, आशीष डे, जीपी बाल्मिकी, रजत मिश्रा, शांतनु महताे समेत अन्य कॉमरेड ने सक्रिय सहयाेग प्रदान किया.
बैंक इंप्लाइज व डिवीजन इंश्याेरेंस एसाेसिएशन ने संयुक्त रूप से किया था आयोजन
कैश ही नहीं, अर्थव्यवस्था के समानांतर चल रहा कालाधन :: प्रो़ अरुण
केंद्रीय मंत्री ने की तिरंगा यात्रा, सीएम की यात्रा कल
चंद्रहिया और जसौलीपट्टी में किसानी के सवाल अब भी पहले जैसे, किसान सरकार से ठोस नीति की आस में
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement