जमशेदपुर: घाघीडीह पुरानी बस्ती मेन रोड पर गुरुवार को लोहे की बेंच-डेस्क लदे पिकअप वैन से हाइटेंशन तार के सटने से खलासी की मौके पर ही मौत हो गयी. हाइटेंशन तार के चपेट में आने से खलासी बाबूलाल ठाकुर उर्फ गुटूआ(34) पूरी तरह से झुलस कर काला हो गया. वहीं वैन चालक जसप्रीत सिंह घायल […]
जमशेदपुर: घाघीडीह पुरानी बस्ती मेन रोड पर गुरुवार को लोहे की बेंच-डेस्क लदे पिकअप वैन से हाइटेंशन तार के सटने से खलासी की मौके पर ही मौत हो गयी. हाइटेंशन तार के चपेट में आने से खलासी बाबूलाल ठाकुर उर्फ गुटूआ(34) पूरी तरह से झुलस कर काला हो गया. वहीं वैन चालक जसप्रीत सिंह घायल हो गया. साथ ही वैन के तीन चक्के आग लगने के वजह से जल गया.
इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और बिजली विभाग को दी. जिसके बाद विभाग ने आपूर्ति बंद कर दी. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम कॉलेज भेजा. वहीं पिकअप वैन को जब्त कर लिया है. घटना की सूचना मिलते ही मृतक का भाई और मां घटना स्थल पर पहुंची. मृतक बाबूलाल गोलपहाड़ी परसुडीह का रहने वाला था.
घटना के संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि घाटशिला केंद्रीय विद्यालय के लिए पिकअप पर बेंच-डेस्क का स्ट्रेकचर लाद कर ले जाया जा रहा था. इस दौरान घाघीडीह में हाइटेंशन तार को ऊपर उठाने के दौरान वह वैन से सट गया. जिससे खलासी की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर उप मुखिया सुबोध कुमार समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग पहले बागबेड़ा फिर परसुडीह थाना पहुंचकर थाना प्रभारी से बात की अौर मृतक को उचित मुआवजा की मांग की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है .
विभाग की लापरवाही से गयी जान
घाघीडीह में आधा मीटर से एक मीटर तक ऊंचा कर नया रोड बनाया गया है, लेकिन हाइटेंशन तार को ऊंचा नहीं किया गया. जिसके वजह से मेरे भाई की जान चली गयी. पूरी तरह से बिजली विभाग के पदाधिकारी जिम्मेदार है.
जगन्नाथ ठाकुर, मृतक का भाई.
हाइटेंशन तार के संपर्क में आने से पिकअप वैन के खलासी की मौत की सूचना मिली है. बिजली तार को अवैध रूप से छूने या हटाने की एक शिकायत दर्ज करने के लिए जेइ को आदेश दिया गया है.
सिद्धार्थ शर्मा, कार्यपालक अभियंता, जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल.