21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो टेंपो चालकों ने बीती रात दो से तीन बजे के बीच दिया घटना को अंजाम , स्टेशन पर भटक रही युवती से दुष्कर्म

जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर भटककर चली आयी युवती को दो टेंपो चालक बहलाकर अज्ञात स्थान पर ले गये और उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद युवती को स्टेशन पार्किंग में लाकर छोड़ दिया. घटना मंगलवार रात तीन बजे की है. बदहवास घूम रही युवती को एक अन्य युवक जाल में फंसाने का प्रयास […]

जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर भटककर चली आयी युवती को दो टेंपो चालक बहलाकर अज्ञात स्थान पर ले गये और उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद युवती को स्टेशन पार्किंग में लाकर छोड़ दिया. घटना मंगलवार रात तीन बजे की है. बदहवास घूम रही युवती को एक अन्य युवक जाल में फंसाने का प्रयास कर रहा था, तभी आरपीएफ टीम को इसकी सूचना मिली. आरपीएफ ने युवती को रेल पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना मिलने पर रेल थाना पहुंचे युवती के परिजनाें ने बताया कि वह गोलमुरी की निवासी व मानसिक रूप से विक्षिप्त है. वह मंगलवार को बिना बताये घर से निकल आयी थी.
इससे पूर्व स्टेशन पर युवती ने आरपीएफ जवानों को बताया कि वह जामदा से टाटानगर आयी है. जामदा में उसके रिश्तेदार का घर है. टाटानगर स्टेशन से सुबह लगभग तीन बजे टेंपो पकड़ने के लिए बाहर आयी. पार्किंग स्टैंड के पास उसे दो-तीन टेंपो चालकों ने खाना खिलाने, घुमाने और घर पहुंचाने की बात कहकर ऑटो में बैठा लिया. उसके बाद वे लोग बागबेड़ा की ओर उसे ले गये. उन लोगों ने गलत हरकत शुरू कर दिया. विरोध करने पर एक टेंपो चालक ने उससे शादी करने का वादा किया, इसके बाद दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. फिर टेंपो चालक पार्किंग में लाकर उसे छोड़ गये. यहां एक अन्य युवक उसे घर पहुंचाने की बात कह कर ले जाने का प्रयास कर रहा था. इस बीच आरपीएफ प्रभारी एमके सिंह के निर्देश पर पहुंचे जवानों ने युवती को अपनी सुरक्षा में ले लिया. आरपीएफ ने युवती व साथ मिले युवक को रेल थाना के हवाले कर दिया.
घटनास्थल गयी पुलिस
आरपीएफ प्रभारी एमके सिंह ने घटना की सूचना डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर विमल कुमार, बागबेड़ा प्रभारी आमिष हुसैन को दी. इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई. उधर रेल पुलिस युवती को लेकर बताये स्थल पर गयी व छानबीन किया. इस दौरान दो युवकों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. लेकिन युवती के परिजनों द्वारा प्राथमिकी नहीं दर्ज कराने पर हिरासत में लिये गये युवकों को छोड़ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें