जमशेदपुर: जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने बुधवार को प्रभारी प्राचार्या का घेराव किया. इस दौरान कॉलेज व विवि प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए उन्होंने हंगामा भी मचाया. वे छात्र-छात्राओं की कुल संख्या के अनुपात में शिक्षकों की कमी और अब तक विषयवार गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति नहीं हो पाने पर असंतोष जताया.
साथ ही जल्द से जल्द गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति की मांग कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं कर रही है, तो इसके लिए छात्र जिम्मेवार नहीं हैं. लेकिन विवि व कॉलेज छात्रों का दाखिला ले रहे हैं, तो उनके लिए शिक्षक भी उपलब्ध करायें. प्रभारी प्राचार्य डॉ सनत मंडल ने छात्र-छात्राओं को बताया कि शिक्षकों की नियुक्ति राज्य सरकार ही कर सकती है. जबकि गेस्ट फैकल्टी के लिए विवि को मांग-पत्र दिया जा चुका है. इसके बाद वे शांत हुए. घेराव करनेवालों में राकेश, हेमंत पाठक, राजेश महतो आदि शामिल थे.
शिक्षकों की कमी को लेकर कॉलेज या मेरे पास हंगामा करने से क्या होगा. स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति कॉलेज या विवि नहीं, बल्कि राज्य सरकार को करनी है. रही बात गेस्ट फैकल्टी की, तो इसके लिए मैं विवि को मांग-पत्र सौंप चुका हूं.
डॉ सनत मंडल, प्रभारी प्राचार्य, जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज