21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएमएल ड्राइव लाइन: प्रबंधन से आश्वासन के बाद अप्पू की हुई अंत्येष्टि, बेटी ने दी मुखाग्नि पत्नी को प्रत्येक माह मिलेंगे 12500 रुपये

जमशेदपुर : टीएमएल ड्राइव लाइन कर्मचारी अप्पू दत्ता की मौत के बाद कंपनी में स्थायी नौकरी की मांग पर पिछले चार दिनों से अड़े परिजनों ने प्रबंधन से आश्वासन मिलने के बाद मंगलवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया. दोपहर 12 बजे के लगभग साकची स्वर्णरेखा घाट पर दाह संस्कार किया गया. अप्पू दत्ता […]

जमशेदपुर : टीएमएल ड्राइव लाइन कर्मचारी अप्पू दत्ता की मौत के बाद कंपनी में स्थायी नौकरी की मांग पर पिछले चार दिनों से अड़े परिजनों ने प्रबंधन से आश्वासन मिलने के बाद मंगलवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया. दोपहर 12 बजे के लगभग साकची स्वर्णरेखा घाट पर दाह संस्कार किया गया. अप्पू दत्ता की बेटी इशिका ने पिता को मुखाग्नि दी.

इससे पहले सुबह नौ बजे अप्पू के परिजन टाटा मोटर्स अस्पताल से शव लेकर टेल्को स्थित आवास पहुंचे. अंत्येष्टि में फोर्ज डिवीजन के प्रोडक्शन हेड सत्यजीत महंथा, मेंटेनेंस हेड सोमू चौधरी, डिवीजनल मैनेजर बीके सिंह, पर्सनल के सुमित कुमार, यूनियन के केपी शर्मा आदि शामिल हुए. झामुमो ने गेट जाम स्थगित किया : परिजनों द्वारा अचानक शव का दाह संस्कार कर दिये जाने से झामुमो नेताओं को टाटा मोटर्स एक नंबर गेट जाम करने का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. झामुमो मृतक के आश्रित को नौकरी दिलाने की मांग पर उक्त आंदोलन को आगे बढ़ा रहा था. लेकिन प्रबंधन से आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने मंगलवार को अप्पू दत्ता के शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

मुअावजा के लिए होते रहे हैं आंदोलन : टाटा मोटर्स कंपनी में कार्य के दौरान घटना- दुर्घटना के बाद मुआवजा को लेकर प्रबंधन और यूनियन में अब तक कोई गाइड लाइन नहीं बना है. इस वजह से हर बार ऐसी स्थित में हो-हंगामा होता रहा है.
केस- 1 : 21 फरवरी 2009 में कंपनी में कार्य के दौरान अर्पण की मौत के दो घंटे के अंदर ही मृतक की पत्नी भारती रानी काे नौकरी देने की घोषणा की गयी.
केस – 2 : साल 2010 में तरसेम सिंह (बाइ सिक्स) की ड्यूटी के दौरान कंपनी परिसर में मौत हो गयी थी. घटना के बाद विधवा सविंदर कौर को 16.5 लाख रुपए मुआवजा के रूप में मिला. केस – 3 : 16 जुलाई 2014 को बाइ-सिक्स कर्मचारी सकला हांसदा ड्यूटी गये थे. इसके बाद लापता हो गये. पूर्व विधायक रामदास सोरेन ने मामला विधानसभा में उठाया. बाद में परिजनों को कंपनी ने नौकरी दी.
केस- 4 : 27 मार्च 2016 को बाइ -सिक्स संजीव कुमार सिंह के आश्रित को मुआवजा को लेकर सर्वदलीय सभा ने कंपनी का गेट जाम कर दिया. बाद में संजीव की पत्नी किरण सिंह को टेल्को शिक्षा निकेतन स्कूल में स्थायी नौकरी की घोषण की गयी.
केस 5 : 16 मई 2016 को टाटा मोटर्स के सुरक्षाकर्मी संजय कुमार चटर्जी के आश्रित को नौकरी व अन्य मांगो को लेकर यूनियन ने 15 घंटे मेन गेट जाम रखा. बाद में मृतक की बेटी शिल्पी को जॉब ट्रेनिंग के तहत बहाल किया गया.
पीएफ, ग्रेच्यूटी व लाइफ कवर स्कीम के तहत मिलेंगे 12.80 लाख
मुआवजा राशि
पीएफ : 6 लाख 10 हजार
लाइव कवर स्कीम : 6 लाख लगभग
ग्रेच्यूटी : 33, 900 रु लगभग
पेंशन स्कीम : 2, 050 रु
बेटी को हर माह : 500 रु
पत्नी को हर माह लगभग 10, 194 रुपये, 2050 रुपये पेंशन स्कीम के तहत मिलेंगे. फिलहाल परिजन क्वार्टर में ही रहेंगे
पोस्टमार्टम की मांग पर झामुमो का प्रदर्शन
जमशेदपुर. मृतक कर्मी अप्पू दत्ता के शव का पोस्टमार्टम नहीं किये जाने के विरोध में झामुमो नेताओं ने मंगलवार को टाटा मोटर्स अस्पताल गेट जाम कर धरना- प्रदर्शन किया. सुबह 10 बजे से टाटा मोटर्स अस्पताल के समीप झामुमो जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे थे, लेकिन अप्पू दत्ता के परिजनों द्वारा शव को दाह संस्कार के लिए लेकर चले जाने से झामुमो ने कंपनी गेट नंबर 1 का जाम स्थगित कर दिया और अस्पताल गेट जाम कर धरना, प्रदर्शन किया. 12 बजे तक झामुमो नेताओं ने अस्पताल गेट बंद कर धरना- प्रदर्शन किया. धरना में पूर्व सांसद सुमन महतो, मोहन कर्मकार, लालटू महतो, प्रमोद लाल, महावीर मुर्मू , गोल्डी तिवारी, आजसू के संजय सिंह, नंदू सरदार, रमेश मुर्मू आदि शामिल हुए.
रिसिविंग कॉपी के लिए करना पड़ा इंतजार : मंगलवार को थाने में लिखित शिकायत के बाद रिसीविंग कॉपी के लिए झामुमो नेताओं को 20 मिनट से ज्यादा इंतजार करना पड़ा. दबाव बनाये जाने पर मुंशी ने थाना प्रभारी को फोन किया. इसके बाद थाने से रिसीविंग दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें