जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी में एल 1 से एल 5 की सूची जारी होने के बाद तीन नये ग्रेड बनाये गये हैं. शनिवार को आइसी 5, आइसी 6 और आइसी 7 के नाम से बनाये गये पद के अधिकारियों को एल 3 स्तर के अधिकारियों ने पद और नयी जिम्मेवारी के बारे में जानकारी […]
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी में एल 1 से एल 5 की सूची जारी होने के बाद तीन नये ग्रेड बनाये गये हैं. शनिवार को आइसी 5, आइसी 6 और आइसी 7 के नाम से बनाये गये पद के अधिकारियों को एल 3 स्तर के अधिकारियों ने पद और नयी जिम्मेवारी के बारे में जानकारी दी. आइसी 5 से आइसी 7 स्तर के अधिकारी कंपनी के मेन रोल में रहेंगे और एल 3 स्तर के अधिकारियों को सीधे रिपोर्ट करेंगे. जिनका नाम अभी तक सूची में नहीं आया है.
वे आने वाले समय में या तो जीडीसी (ग्लोबल डिलीवरी सेंटर ) में योगदान देंगे या कंपनी से उन्हें वीआरएस लेना पड़ सकता है.
तीन पदाधिकारियों का तबादला. टाटा मोटर्स के तीन अधिकारियों के तबादले की चरचा रही. फाइनांस हेड कौशिक राय को लखनऊ, डीएम राकेश त्रिवेदी को पूणे और टीएमएल ड्राइव लाइंस के जीएस आहूजा को टाटा मोटर्स में मदर प्लांट में फाइनांस हेड बनाया गया है. वहीं एल 4 की सूची में एजीएम राजीव श्रीवास्तव, पीके कौशल, विश्व मोहन प्रसाद, सिक्यूरिटी हेड एनएस कदयान, कर्नल चौधरी का नाम शामिल किया गया है. हालांकि प्रबंधन ने पुष्टि नहीं की है.