30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो जुलूस में उमड़ा जन सैलाब

जमशेदपुर. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मानगो में रामनवमी झंडा जुलूस शांति पूर्वक संपन्न हो गया. मानगो अौर डिमना रोड में जुलूस देखने के लिए मानगो पुल से लेकर दोनों रोड पर भारी भीड़ उमड़ी. छोटा-बड़ा मानगो पुल, मानगो चौक से लेकर दोनों रोड पर सड़क किनारे लोग जमा थे. मानगो गांधी मैदान, बारी मसजिद […]

जमशेदपुर. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मानगो में रामनवमी झंडा जुलूस शांति पूर्वक संपन्न हो गया. मानगो अौर डिमना रोड में जुलूस देखने के लिए मानगो पुल से लेकर दोनों रोड पर भारी भीड़ उमड़ी. छोटा-बड़ा मानगो पुल, मानगो चौक से लेकर दोनों रोड पर सड़क किनारे लोग जमा थे.

मानगो गांधी मैदान, बारी मसजिद से लेकर रोड नंबर 4 तक सीआरपीएफ जवानों ने सुरक्षा व्यवस्था संभाल रखी थी. वहीं उपायुक्त अमित कुमार भी पहुंचे व स्थिति का जायजा लिया. एसडीअो मनोज कुमार रंजन, मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव, पटमदा डीएसपी अजय केरकेट्टा, मुख्यालय- 1 डीएसपी केएन मिश्रा दोपहर से लेकर झंडा पार होने तक मानगो थाना में कैंप किये हुए थे. सभी झंडा जुलूस के साथ पुलिस की सुरक्षा दी गयी थी साथ ही ड्रोन कैमरे से निगरानी की गयी. अपराह्न तीन बजे अखाड़ों से झंडा जुलूस निकलना शुरू होते ही पूरे मानगो की बिजली काट दी गयी, जो देर रात तक गुल रही. मंत्री सरयू राय जवाहर नगर रोड नंबर 4 स्थित महावीर अखाड़ा समेत कई अखाड़ों अौर झंडा जुलूस में शामिल हुए. मुख्यमंत्री के भाई मूलचंद साहू भी कई अखाड़ा जुलूस, शिविर में शामिल हुए. उन्हें पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया. रोक के बावजूद झंडा जुलूस में आग, टयूब लाइट के खेल हुए. रात नौ बजे के बाद तक जवाहर नगर क्षेत्र के तीनों झंडा जुलूस मसजिद के पार कर चुका था.

दो अखाड़ों का मिलन, महिलाअों ने की रोक कर झंडे की पूजा. मानगो जवाहर नगर रोड नंबर 14 स्थित तरुण संघ (त्रिवेदी) अखाड़े का झंडा जुलूस लाइसेंसी नितिन चंद्र त्रिवेदी के नेतृत्व में दिन के तीन बजे अखाड़ा से निकला. जुलूस चेपापुल पहुंचा जहां पारडीह से तारक मुखर्जी के नेतृत्व में बाल श्रमिक अखाड़े का झंडा जुलूस के साथ मिलन हुआ. झंडा जुलूस में कांग्रेसी नेता हाजी फिरोज खान, जकी अजमल सोनू भी शामिल थे. इस जुलूस में भारी भीड़ थी. झंडा जुलूस मानगो जवाहर नगर, आजाद नगर रोड नंबर 2 हनुमान मंदिर होते हुए पार हुआ. माधो बाग कॉलोनी, जवाहर नगर रोड नंबर 15, रोड नंबर 14 के पास महिलाअों ने झंडा जुलूस को रोक कर पूजा-अर्चना की. त्रिवेदी अखाड़ा के संस्थापक स्व. बीके त्रिवेदी की पत्नी अौर परिवार की अन्य महिला सदस्यों ने घर के पास नारियल फोड़ कर झंडे की पूजा की.
रोड नंबर 4 के श्रीश्री महावीर अखाड़े में शामिल हुए सरयू राय. मानगो जवाहर नगर रोड नंबर 4 के श्रीश्री महावीर अखाड़े में मंत्री सरयू राय शामिल हुए. यहां उन्हें सम्मानित किया गया. इसके बाद लाइसेंसी अशोक सिंह, शैलेंद्र सिंह, रवींद्र सिंह के नेतृत्व में जुलूस लगभग पौने छह बजे अखाड़े से निकला. शाम सवा छह बजे झंडा मेन रोड पर पहुंचा. झंडा जुलूस में शामिल युवकों ने हथियार अौर टयूब लाइट के खेल दिखाये.
मानगो : पवन सुत अखाड़ा. मानगो दाइगुट्टू के पवन सुत अखाड़ा से जगदीश रजक, उमेश शर्मा के नेतृत्व में झंडा जुलूस निकाला गया. झंडा जुलूस में काफी संख्या में स्थानीय युवक शामिल थे. जुलूस में शामिल युवकों ने तलवार-लाठी का खेल दिखाया.
दाइगुट्टू के पवन अखाड़ा से निकला झंडा जुलूस. दाइगुट्टू हरिजन बस्ती स्थित पवन अखाड़ा का झंडा जुलूस काशी प्रजापति के नेतृत्व में शाम पांच बजे के बाद निकाला गया. जुलूस में स्थानीय युवक हथियारों का खेल दिखाते हुए जय श्रीराम के नारे लगाते हुए चल रहे थे.
मानगो कुंवर बस्ती जय बजरंगबली अखाड़ा. मानगो कुंवर बस्ती स्थित जय बजरंगबली अखाड़ा का झंडा जुलूस लाइसेंसी सुदर्शन सिंह के नेतृत्व में निकाला गया. जुलूस में युवकों ने हथियार के खेल दिखाये.
देर से निकला डिमना रोड के नारायण गोस्वामी अखाड़ा का झंडा जुलूस. मानगो बाजार के नजदीक स्थित नारायण गोस्वामी अखाड़ा का झंडा जुलूस शाम छह बजे के बाद निकला. डिमना रोड की जुलूस को लेकर मुंशी मोहल्ला मसजिद के पास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. राजेंद्र नगर स्थित बजरंग अखाड़ा, चेक पोस्ट स्थित बूढ़ा मंडल के अखाड़ा, शंकोसाई रोड नंबर 5 अखाड़े से झंडा जुलूस हथियारों के खेल अौर नारों के साथ निकला.
मानगो में लगा सेवा शिविर. स्व. सूरजला देवी की स्मृति में, हरि सावा शिविर, श्री राम युवा संघ, पूर्वी सिंहभूम मारवाड़ी सम्मेलन/श्याम मंडल/ महिला मंडल, यूथ फॉर चेंज, रजक समाज, पूजा अॉटो, ब्याहुत समाज, तैलिक एकता मंच, मानगो बाजार सेवा समिति, मानगो, सर्वधर्म सदभावना समिति, बारी कॉलोनी वेलफेयर सोसाइटी, जनाधिकार मोरचा .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें