कमेटी की रिपोर्ट पर विश्वविद्यालय प्रशासन आगे की कार्रवाई करेगा. छात्र यूनियन ने चक्रधरपुर के मधुसुदन महतो बीएड कॉलेज के खिलाफ अधिक शुल्क लेने और बेहतर पढ़ाई नहीं होने की शिकायत विवि से की है. इसके अलावा प्राइवेट बीएड कॉलेजों में निर्धारित शुल्क के अलावा कॉलेज विकास के नाम पर भी अधिक शुल्क वसूलने के कई मामले सामने आये हैं.
Advertisement
प्राइवेट बीएड कॉलेजों की जांच करेगी केयू की टीम
जमशेदपुर/चाईबासा: कोल्हान विवि जल्द ही संबद्धता प्राप्त (प्राइवेट) बीएड कॉलेजों की जांच करायेगा. छात्रों ने निर्धारित शुल्क के अलावा भी फीस लेने की शिकायत पर यह जांच करायी जायेगी. इसके लिए जांच टीम का गठन किया जायेगा. विवि की टीम कॉलेजों का दौरा कर संबंधित कागजात तथा छात्रों से प्राप्त शुल्क व उसकी प्रक्रिया आदि […]
जमशेदपुर/चाईबासा: कोल्हान विवि जल्द ही संबद्धता प्राप्त (प्राइवेट) बीएड कॉलेजों की जांच करायेगा. छात्रों ने निर्धारित शुल्क के अलावा भी फीस लेने की शिकायत पर यह जांच करायी जायेगी. इसके लिए जांच टीम का गठन किया जायेगा. विवि की टीम कॉलेजों का दौरा कर संबंधित कागजात तथा छात्रों से प्राप्त शुल्क व उसकी प्रक्रिया आदि की जानकारी लेगी.
बीएड व एमएड शिक्षकों का होगा नवीकरण
विवि प्रशासन बीएड व एमएड शिक्षकों का पुन: नवीकरण करायेगा. इसमें वैसे शिक्षक व शिक्षिकाएं शामिल हैं, जो विवि के अंगीभूत बीएड कॉलेजों में अनुबंध पर कार्यरत हैं. शुक्रवार को विवि में साक्षात्कार का आयोजन किया गया है, जिसमें बीएड व एमएड में विभिन्न कोटि के शिक्षक पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement