कक्षाओं में नियमित उपस्थित नहीं रहनेवाले छात्रों को नहीं मिलेगा प्रमोशन
Advertisement
हाई स्कूलों में 90 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य
कक्षाओं में नियमित उपस्थित नहीं रहनेवाले छात्रों को नहीं मिलेगा प्रमोशन जमशेदपुर : सभी कोटि के सरकारी व अल्पसंख्यक उच्च विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की नियमित उपस्थिति महत्वपूर्ण होगी. केवल वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण होना ही नहीं, बल्कि अगली कक्षा में प्रमोशन पाने के लिए उपस्थिति भी महत्वपूर्ण मापदंड होगी. इस संबंध में विभागीय स्तर से […]
जमशेदपुर : सभी कोटि के सरकारी व अल्पसंख्यक उच्च विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की नियमित उपस्थिति महत्वपूर्ण होगी. केवल वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण होना ही नहीं, बल्कि अगली कक्षा में प्रमोशन पाने के लिए उपस्थिति भी महत्वपूर्ण मापदंड होगी.
इस संबंध में विभागीय स्तर से निर्देश जारी किया गया है. इसके तहत कक्षाओं में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम से कम 90 प्रतिशत अनिवार्य कर दी गयी है.
केवल रिजल्ट ही नहीं होगा मापदंड
नौवीं हो या 11वीं अगली कक्षा में प्रमोट होने के लिए वार्षिक परीक्षा में पास होना तो अनिवार्य है ही. इसके साथ कक्षाओं में उपस्थिति भी कम से कम 90 प्रतिशत होनी चाहिए. विभाग की ओर से बताया गया है कि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होने के बावजूद यदि समुचित उपस्थिति नहीं है, तो अगले कक्षा में प्रमोशन नहीं मिलेगा. उदाहरण के लिए यदि नौवीं कक्षा के किसी छात्र के साथ ऐसा होता है, तो उसे 10वीं के बजाय एक वर्ष पुन: नौवीं कक्षा में ही पढ़ना पड़ेगा.
रामनवमी से संबंधित
उच्च विद्यालयों की कक्षाओं में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित कराने को लेकर मुख्य सचिव व विभाग का निर्देश प्राप्त हुआ है. अब कक्षा में कम से कम 90 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगा. यदि नौवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में कोई छात्र उत्तीर्ण होता है, लेकिन उपस्थिति 90 प्रतिशत से कम पायी गयी, तो उसे अगली कक्षा में प्रमोशन नहीं मिलेगा.
आरकेपी सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement