जमशेदपुर: लोकसभा चुनाव के बीच ही परीक्षा की तारीख पड़ने की वजह से सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है. बोर्ड के अनुसार चार विषयों की परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है.
गौरतलब है कि उर्दू, सोशियोलॉजी, ग्राफिक डिजाइन, फिलॉस्फी और पेंटिंग की परीक्षा की तिथि आम चुनाव के बीच पड़ रही थी. इसके अलावा चार दिनों में स्कल्पचर, ग्राफिक, म्यूजिक और आंट्रप्रेन्योरशिप जैसे वोकेशनल कोर्स की परीक्षाएं भी हैं, हालांकि इन विषयों के परीक्षार्थी कम होते हैं.
इसे लेकर सीबीएसइ की स्थानीय को ऑर्डिनेटर विपिन शर्मा ने कहा कि उन्हें भी बोर्ड की ओर से परीक्षा की तिथि बदलने की जानकारी मिली है. इस जानकारी के मुताबिक अब नये सिरे से परीक्षा आयोजित होगी.