जमशेदपुर : टाटा स्टील अगले दो साल में जमशेदपुर में 11 मिलियन टन तक की क्षमता हासिल कर लेगी, जिसके लिए पर्यावरण का क्लीयरेंस मिल चुका है. इसके बाद आगे के विस्तारीकरण पर मास्टर प्लान तैयार किया जायेगा. यह जानकारी शनिवार को टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने रूसी मोदी फॉर एक्सीलेंस में आयोजित […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील अगले दो साल में जमशेदपुर में 11 मिलियन टन तक की क्षमता हासिल कर लेगी, जिसके लिए पर्यावरण का क्लीयरेंस मिल चुका है. इसके बाद आगे के विस्तारीकरण पर मास्टर प्लान तैयार किया जायेगा. यह जानकारी शनिवार को टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने रूसी मोदी फॉर एक्सीलेंस में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में दी.
मौके पर वीपी सीएस सुनील भास्करन, काॅरपोरेट कम्यूनिकेशन के चीफ कुलविन सुरी भी उपस्थित थे. नरेंद्रन ने बताया कि टाटा स्टील ने कलिंगानगर और
कलिंगानगर व जमशेदपुर प्लांट का विस्तार होगा
शहर के बाजारों का होगा कायाकल्प
टाटा स्टील के वाइस प्रेसीडेंट सुनील भास्करन ने बताया कि टाटा स्टील के सहयोग से शहर के बाजारों का कायाकल्प किया जायेगा. सभी दस बाजारों को बनाने पर काम चल रहा है. सरकार ने मोमेंटम झारखंड में चीन के साथ एक समझता भी किया है, जिसके तहत इन बाजारों का कायाकल्प किया जायेगा.
टीएमएच में हार्ट सर्जरी होगी, मणिपाल कॉलेज 2018 तक
सुनील भास्करन ने बताया कि टीएमएच में दिल के मरीजों के लिए सर्जरी का इंतजाम होगा. हम यहां वर्ल्ड क्लास की सेवा देंगे. उन्होंने बताया कि बारीडीह के एडीएमएच अस्पताल में खुलने वाले मणिपाल कॉलेज को लेकर कई सारे कदम उठाये गये हैं. 2018 में यह कॉलेज शुरू हो जायेगा. कॉलेज के साथ ही अस्पताल भी संचालित होगा.