17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंजर स्पॉट पर हादसे रोकने का करें बेहतर उपाय : डीसी

जमशेदपुर: उपायुक्त अमित कुमार ने शुक्रवार को पदाधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक की. उपायुक्त ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय सिंह को चिह्नित 19 डेंजर स्पॉट( ब्लैक स्पॉट) पर दुर्घटना नहीं हो इसके लिए सुधार करने का निर्देश दिया. साथ ही डीटीअो, ट्रैफिक डीएसपी अौर टाटा स्टील के पदाधिकारियों को […]

जमशेदपुर: उपायुक्त अमित कुमार ने शुक्रवार को पदाधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक की. उपायुक्त ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय सिंह को चिह्नित 19 डेंजर स्पॉट( ब्लैक स्पॉट) पर दुर्घटना नहीं हो इसके लिए सुधार करने का निर्देश दिया. साथ ही डीटीअो, ट्रैफिक डीएसपी अौर टाटा स्टील के पदाधिकारियों को दुर्घटना अौर ज्यादा जाम लगने वाले गोलचक्करों को आवश्यकता अनुसार बदलाव करते हुए छोटा या बड़ा करने का निर्देश दिया.

सड़क दुर्घटना रोकने के लिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये 50 बिंदुअों पर दिशा निर्देश के आलोक में हुई बैठक में पदाधिकारियों को दुर्घटना के कारण का आकलन,विवेचना, दुर्घटना के रिकार्ड रखने, भविष्य में दुर्घटना नहीं हो इसके लिए व्यवस्था करने का निर्देश दिया. जिला परिवहन पदाधिकारी को ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत करने की व्यवस्था को डिजिटाइज करने तथा योग्य लोगों को ही लाइसेंस निर्गत हो ऐसी व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

ट्रैफिक डीएसपी को नियमित हेलमेट जांच अभियान, बाइकर्स अौर नशे का सेवन गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही सिनेमा हॉल में फिल्म प्रदर्शन के पूर्व ट्रैफिक जागरूकता की छोटी फिल्म दिखाने का निर्देश दिया. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को ब्लैक स्पॉट को चिह्नित करने का काम जारी रखने तथा चिह्नित ब्लैक स्पॉट में खतरनाक का बोर्ड लगाने, रोड को चौड़ा करने का निर्देश दिया.

साथ ही खतरनाक मोड़ में भी साइन बोर्ड लगाने का निर्देश दिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्कूलों में ट्रैफिक जागरूकता प्रतियोगिता कराने, सिविल सर्जन को हर 50 किमी की दूरी पर एबुलेंस अौर ट्रॉमा सेंटर की व्यवस्था करने तथा हाइवे पर हर हाल में शराब बिक्री पर रोक का पालन करने का निर्देश दिया. टाटा स्टील के पदाधिकारी को जिन सड़कों के चौड़ीकरण का काम चल रहा है उसे जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. टाटा स्टील के पदाधिकारी ने 15 दिनों में काम पूरा करने का भरोसा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें