सड़क दुर्घटना रोकने के लिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये 50 बिंदुअों पर दिशा निर्देश के आलोक में हुई बैठक में पदाधिकारियों को दुर्घटना के कारण का आकलन,विवेचना, दुर्घटना के रिकार्ड रखने, भविष्य में दुर्घटना नहीं हो इसके लिए व्यवस्था करने का निर्देश दिया. जिला परिवहन पदाधिकारी को ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत करने की व्यवस्था को डिजिटाइज करने तथा योग्य लोगों को ही लाइसेंस निर्गत हो ऐसी व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
साथ ही खतरनाक मोड़ में भी साइन बोर्ड लगाने का निर्देश दिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्कूलों में ट्रैफिक जागरूकता प्रतियोगिता कराने, सिविल सर्जन को हर 50 किमी की दूरी पर एबुलेंस अौर ट्रॉमा सेंटर की व्यवस्था करने तथा हाइवे पर हर हाल में शराब बिक्री पर रोक का पालन करने का निर्देश दिया. टाटा स्टील के पदाधिकारी को जिन सड़कों के चौड़ीकरण का काम चल रहा है उसे जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. टाटा स्टील के पदाधिकारी ने 15 दिनों में काम पूरा करने का भरोसा दिया.