21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये सत्र से लागू होगा च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम

सभी विभागों में नये पाठ्यक्रम की तैयारी, कॉलेजों से मांगी गयी शिक्षकों की आवश्यकता सूची जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में नये सत्र से च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) लागू करने की तैयारी चल रही है. इसके तहत सभी विभागाध्यक्षों को पाठ्यक्रम तैयार करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही उन्हें 50-50 हजार रुपये आवंटित […]

सभी विभागों में नये पाठ्यक्रम की तैयारी, कॉलेजों से मांगी गयी शिक्षकों की आवश्यकता सूची

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में नये सत्र से च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) लागू करने की तैयारी चल रही है. इसके तहत सभी विभागाध्यक्षों को पाठ्यक्रम तैयार करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही उन्हें 50-50 हजार रुपये आवंटित किये गये हैं. सीबीसीएस के लिए नया पाठ्यक्रम तैयार होते ही उसे विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल में स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किया जायेगा. विश्वविद्यालय के अधिकारियों की मानें तो नये सत्र में सीबीसीएस लागू करने की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. ताकि आगामी वर्षों में कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को अन्य विश्वविद्यालयों में जाने पर किसी तरह की परेशानी न हो.
गेस्ट फैकल्टी होंगे नियुक्त
विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी है, इस कारण अब तक सीबीसीएस लागू नहीं हो सका है. लेकिन अब विश्वविद्यालय ने इसके लिए गेस्ट शिक्षकों की नियुक्ति करने की भी तैयारी की है. इसके लिए विश्वविद्यालय ने कॉलेजों को भी स्वीकृत पदों पर रिक्तियों की सूची सौंपने का निर्देश दिया है, ताकि स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति होने तक आवश्यकता के अनुसार विषयवार गेस्ट शिक्षकों की नियुक्ति की जा सके. इस क्रम में सेकेंट शिफ्ट में कक्षाओं के संचालन के लिए भी गेस्ट शिक्षकों की नियुक्ति होगी.
विश्वविद्यालय में नये सत्र से सीबीसीएस लागू करने की तैयारी चल रही है. इसके लिए विभागाध्यक्षकों को पाठ्यक्रम तैयार करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. यथासंभव नये सत्र से विश्वविद्यालय में यह सिस्टम लागू हो जायेगा.
डॉ अशोक कुमार झा, प्रॉक्टर सह प्रवक्ता, कोल्हान विश्वविद्यालय
फर्जी नामांकन पर लगेगी रोक
विवि में कई बार फर्जी नामांकन होने की शिकायत मिलती है. एक विद्यार्थी ही दो-दो कॉलेज में अलग-अलग विषय से पढ़ाई करते हैं और विवि को मालूम तक नहीं चल पाता है. हालांकि किसी के शिकायत करने से जांच होने पर मामला प्रकाश में आता. आधार कार्ड से लिंक होने पर इस तरह की घटना पर रोक लगेगी. विद्यार्थी सिर्फ एक ही कॉलेज में अपना नामांकन करवा सकता है. दूसरे कॉलेज में नामांकन लेने से उसका डिग्री रद्द हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें