Advertisement
रामनवमी व सरहुल को लेकर डीआइजी ने की पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक, व्हाट्सएप पर अफवाह फैलाने वाले ग्रुप चिह्नित
जमशेदपुर: जमशेदपुर में पिछले दो माह में माहौल बिगाड़ने की चार घटना को जिला पुलिस ने गंभीरता से लिया है. घटना को लेकर कुछ व्हाट्स एप ग्रुप द्वारा मैसेज वायरल किया जाता है. साथ ही कुछ लोग घटना के बाद माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं. ऐसे लोगों को पुलिस ने चिह्नित किया है. उन […]
जमशेदपुर: जमशेदपुर में पिछले दो माह में माहौल बिगाड़ने की चार घटना को जिला पुलिस ने गंभीरता से लिया है. घटना को लेकर कुछ व्हाट्स एप ग्रुप द्वारा मैसेज वायरल किया जाता है. साथ ही कुछ लोग घटना के बाद माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं. ऐसे लोगों को पुलिस ने चिह्नित किया है. उन पर कार्रवाई की जायेगी. ऐसा निर्देश कोल्हान डीआइजी प्रभात कुमार ने पुलिस अधिकारियों को दिये हैं.
मंगलवार को डीआइजी ने एसएसपी कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रामनवमी और सरहुल पर्व को लेकर विधि-व्यवस्था को लेकर रणनीति बनायी. इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था पर मुख्यालय द्वारा जारी गाइडलाइन से भी पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया. बैठक के बाद पत्रकारों को से बातचीत के दौरान डीआइजी ने बताया कि माहौल बिगाड़ने वालों को चिह्नित कर पुलिस कार्रवाई कर रही है. कुछ व्हाट्स एप ग्रुप के एडमिन भी पुलिस की नजर में हैं. प्रत्येक थाना प्रभारी को असामाजिक तत्वों पर 107 धारा के तहत कार्रवाई करने काे कहा गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस रामनवमी को लेकर विशेष सतर्कता बरतेगी.
जिला पुलिस बल के अलावा रैफ, रैप जैप की कंपनियां भी बुलायी जा रही हैं. थानेदारों को टास्क भी दिया गया है. शांति समिति और समन्वय समिति से तालमेल बनाकर पुलिस काम करेगी. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरा को कहां-कहां लगाकर निगरानी करनी है, कितनी टीम पुलिस की बनेगी, कौन अधिकारी कहां से निगरानी करेंगे. इन बिंदुओं पर बातचीत हुई. बैठक में केस के निष्पादन पर भी चर्चा हुई. बैठक में एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, सिटी एसपी प्रशांत आनंद, ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार वर्णवाल, एएसपी अभियान प्रणव आनंद झा, सभी डीएसपी और थाना प्रभारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement