जुगसलाई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. क्या कहते हैं डॉक्टर. शहर में तेजी से बढ़ रही गर्मी में थोड़ी सी लापरवाही से डिहाइड्रेशन हो सकता है. एमजीएम अस्पताल के डॉ अनुकरण पूर्ति ने बताया कि गरमी में उल्टी व दस्त शुरू हो जाता है. इससे बचने के लिए समय-समय पर नींबू पानी, अोआरएस का घोल या ग्लूकोज का पानी पीते रहना चाहिए. यह घोल शरीर में पानी व नमक की कमी को पूरा करता है.डॉ पूर्ति ने बताया कि ब्रेन में हाइपोथैलेम्स होता है जो शरीर के तापमान को कंट्रोल करता है. लेकिन जब कभी किसी को सन स्ट्रोक होता है तो यह लोगों को उससे बचाता है.
Advertisement
जमशेदपुर : शहर में पारा 40.50 पर, एक की मौत
जमशेदपुर : मार्च अभी खत्म हुआ नहीं है, लेकिन मई-जून के महीने जैसी गरमी पड़ रही है. सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं लू से एक व्यक्ति की मौत हुई है. इधर मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार हवा में नमी नहीं है, इस वजह से गरमी […]
जमशेदपुर : मार्च अभी खत्म हुआ नहीं है, लेकिन मई-जून के महीने जैसी गरमी पड़ रही है. सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं लू से एक व्यक्ति की मौत हुई है. इधर मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार हवा में नमी नहीं है, इस वजह से गरमी ज्यादा लग रही है. आस-पास के राज्य में बारिश नहीं हो रही है, साथ ही दोपहर में गर्म हवा भी चल रही है, जिससे लोगों को ज्यादा परेशानी होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को शहर का पारा 41 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
भीषण गरमी ने एक की ली जान. रविवार को तेज धूप में साइकिल से स्टेशन की ओर जा रहे व्यक्ति के सिर में चक्कर आने से जुगसलाई थाना के पास जमीन पर गिर कर बेहोश हो गया. उसे स्थानीय लोग एमजीएम अस्पताल ले गये, जहां सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. आशंका व्यक्त की जा रही है कि लू लगने से ही उसकी मौत हुई है.
31 मार्च को हो सकता है गर्जन व तूफान
मौसम विभाग के अनुसार अभी कोई चक्रवाती प्रवाह नहीं है. पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र, ओड़िशा और झारखंड तक टर्फलाइन आगे निकल जाने से बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन 30 अौर 31 मार्च को हल्की बारिश संभव है. बारिश के साथ ही तेज गर्जन व तूफान भी आने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement