उपायुक्त ने गुरुवार होने के कारण 6 अप्रैल को झंडा नहीं निकाल कर 7 अप्रैल को झंडा निकालने वाली अखाड़ा कमेटियों के साथ वार्ता कर 6 को ही झंडा निकालने के लिए सहमत करने को भी कहा है. सोमवार को उपायुक्त सभी बीडीअो-सीअो, थाना प्रभारी, डीएसपी अौर जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ रामनवमी के तैयारी की समीक्षा कर रहे थे.
Advertisement
डीसी ने थाना प्रभारियों को दिया निर्देश, 7 को झंडा निकालने वालों को 6 को निकालने के लिए करें सहमत, 6 अप्रैल को 11 बजे तक निकालें झंडा
जमशेदपुर: उपायुक्त अमित कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वह यह प्रयास करें कि 6 अप्रैल की सुबह 8 से 9 बजे अौर अधिकतम 11 बजे तक सभी अखाड़ा से झंडा निकल जाये. इसके लिए सभी अखाड़ा समितियों के साथ बैठक कर सहमति बनाने को कहा गया है. यह प्रयास करने […]
जमशेदपुर: उपायुक्त अमित कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वह यह प्रयास करें कि 6 अप्रैल की सुबह 8 से 9 बजे अौर अधिकतम 11 बजे तक सभी अखाड़ा से झंडा निकल जाये. इसके लिए सभी अखाड़ा समितियों के साथ बैठक कर सहमति बनाने को कहा गया है. यह प्रयास करने का कहा गया कि शाम तक सभी विसर्जन समाप्त हो जाये.
सोशल साइट्स पर रहेगी नजर, धार्मिक भावना भड़काने वालों पर होगी कार्रवाई. बैठक में एसएसपी द्वारा बताया गया कि वाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर समेत अन्य सोशल साइट पर नजर रखी जा रही है. आपत्तिजनक पोस्ट कर धार्मिक भावना भड़काने करने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी.
तेज आवाज वाले डीजे पर लग सकती है रोक. रामनवमी झंडा जुलूस में तेज आवाज वाले डीजे का इस्तेमाल करने पर प्रशासन रोक लगा सकता है. मुख्य सचिव राजबाला वर्मा अौर डीजीपी डीके पांडेय ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेसिंग में रामनवमी की तैयारी की समीक्षा की. मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि सभी थाना प्रभारी साउंड सिस्टम उपलब्ध कराने वालों दुकानदारों के साथ बैठक कर यह अनुरोध करें कि उनके द्वारा दिये गये साउंड सिस्टम-डीजे से तेज आवाज में अौर अमर्यादित गाने नहीं बजें. आग, ट्यूब लाइट अौर हथियारों के खतरनाक खेल अौर शराब पीकर खेल का प्रदर्शन करने, करतब में अौजार का कम से कम इस्तेमाल करने अौर उसके स्थान पर मनोरंजक अौर धार्मिक झांकियाें को शामिल करने का अनुरोध मुख्य सचिव ने किया है.
हर थाना 40-50 दागियों को चिन्हित कर कार्रवाई करें
उपायुक्त ने सभी थाना प्रभारियों को गड़बड़ी-अशांति फैलाने वाले 40-50 लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने काे कहा है. कई थाना प्रभारियों ने दागियों को चिन्हित कर कार्रवाई शुरू करने की जानकारी दी.
सभी थाना प्रभारियों को पूजा के पूर्व अपने-अपने थाना क्षेत्र के सभी अखाड़ा समितियों के साथ एक-दो बैठक कर लेने, समय पर लाइसेंस निर्गत करने तथा सभी अखाड़ा समितियों से वोलेंटियर की सूची लेने का निर्देश भी डीसी ने दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement