मान्यता रद कर देने की बात कही थी. 16 विभागों के लिए बहाली : 16 विभागों के लिए 37 सीनियर रेजिडेंट व ट्यूटर के लिए बहाली में आरक्षण लागू है. अधिकतम उम्र सीमा 35 तय की गयी है.
एएनटी (एसआर) के लिए एक पद, टीबी एंड चेस्ट (एसआर) एक, रेडियोलॉजी (एसआर) तीन, मनोचिकित्सा (एसआर) तीन, स्कीन (एसआर) एक, ऑथोपेडिक्स (एसआर) एक, एफएमटी (ट्यूटर) एक, एनेस्थेसिया (एसआर) सात, पैथोलॉजी (ट्यूटर) दो, फाॅर्माक्लॉजी (ट्यूटर) एक, फिजियोलॉजी (ट्यूटर) दो, एनाटॉमी (ट्यूटर) एक, मेडिसिन (एसआर) एक, सर्जरी (एसआर) सात और रेडियोथेरेपी (एसआर) तीन पदों के लिए बहाली निकाली गयी है. इधर एमजीएम में वर्तमान संसाधन व शिक्षकों की संख्या को लेकर एमसीआइ की टीम कभी भी औचक निरीक्षण कर सकती है.