21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्माणाधीन लुपुंगडीह व लुआबासा पुल देखने पहुंचे सीएम रघुवर दास, एक और पुल बनाने का निर्देश

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को जमशेदपुर पूर्वी को कनेक्ट करने वाले निर्माणाधीन दो पुलों लुपुंगडीह और लुआबासा का निरीक्षण किया. लुपुंगडीह पुल बारीडीह विजया हेरीटेज से आगे है, जबकि घोड़ाबांधा से आगे लुआबासा पुल है. निरीक्षण के लिए जाने के क्रम में घोड़ाबांधा के पास खराब सड़कों में मुख्यमंत्री की गाड़ी फंस […]

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को जमशेदपुर पूर्वी को कनेक्ट करने वाले निर्माणाधीन दो पुलों लुपुंगडीह और लुआबासा का निरीक्षण किया. लुपुंगडीह पुल बारीडीह विजया हेरीटेज से आगे है, जबकि घोड़ाबांधा से आगे लुआबासा पुल है.
निरीक्षण के लिए जाने के क्रम में घोड़ाबांधा के पास खराब सड़कों में मुख्यमंत्री की गाड़ी फंस गयी. बाद में अपनी कार छोड़ सफारी से आगे बढ़े. इस दौरान कीचड़ में भी उनकी गाड़ी फंस गयी थी. बाद में किसी तरह वे पुल तक पहुंचे. मुख्यमंत्री ने पुल का अप्रोच रोड नहीं बनने पर अधिकारियों की क्लास लगायी और तत्काल पुल के बगल में एक और पुल बनाने को कहा, ताकि बड़ी गाड़ियां शहर के बाहर -बाहर चली जायें. उन्होंने अधिकारियों को तत्काल डीपीआर बनाने का निर्देश दिया.
अर्जुन मुंडा के घर के आगे फंसी गाड़ी
लुपुंगडीह पुल निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री टेल्को होते हुए घोड़ाबांधा की ओर निकले. वहां पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का घर पार करने के बाद ग्रामीण विकास विभाग के विशेष प्रमंडल द्वारा बनाये जा रहे लुआबासा का पुल देखने बढ़े. जैसे ही घोड़ाबांधा से नीचे गये, वहां की कच्ची सड़क में उनकी कार फंस गयी. इसके बाद उनको सफारी गाड़ी में ले जाया गया. अप्रोच रोड नहीं होने के कारण मुश्किल से पुल के नजदीक तक पहुंचे. हालांकि अप्रोच रोड नहीं बनने की बात पहले ही अधिकारियों ने कही थी, लेकिन सीएम रुके नहीं.
अचानक से घर से निकले
मंगलवार को मुख्यमंत्री को दिन के तीन बजे रांची के लिए निकलना था. वे एक बजे के करीब घर से भाजपा नेता पवन अग्रवाल, गुंजन यादव, चंद्रशेखर मिश्रा, टुनटुन सिंह समेत अन्य लोगों के साथ निकले और अधिकारियों को चलने को कहा.
गाड़ी चालक को बारीडीह विजया हेरीटेज की ओर चलने को कहा. इस बीच वहां प्रोटोकॉल में तैनात ट्रैफिक डीएसपी और जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय भी साथ थे. रास्ते से ही पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय सिंह को तलब किया गया और उनकी गाड़ी आगे लुपुंगडीह में बन रहे पुल की ओर निकल पड़ी. पुल का निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि पुल ऑपरेशनल एक से दो माह के भीतर हो जायेगा.
अप्रोच रोड तत्काल बनायें : सीएम
लुआबासा का पुल ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से बनाया जा रहा है, जिसकी क्षमता काफी कम है. ऐसे में बाहर ही बाहर गाड़ी ले जाने का काॅन्सेप्ट पूरा नहीं हो पाता. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि डेढ़ साल के भीतर उसी पुल के बगल में एक और पुल बनाया जाये, ताकि फोरलेन सड़क से उसका कनेक्शन हो जाये. अप्रोच रोड तत्काल बनायें, ताकि शहर में बाहर से बाहर ही गाड़ियां चली जायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें